मुंबईः पानी में फंसी रह गई विदेशी जैगुआर, फर्राटे से निकल गई देसी बोलेरो, आनंद महिंद्रा ने ‘बॉस’ बताकर लिए मजे

लग्जरी कार जैगुआर और देसी बोलेरो के दाम में काफी अंतर है और लुक में भी। जैगुआर को जहां रईसों की पसंद माना जाता है, वहीं बोलेरो छोटे शहरों और कस्बों में लोगों की पसंदीदा है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बोलेरो और जैगुआर की तुलना कर रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पूरे शहर में भारी जलजमाव से पूरे शहर की हालत अस्तव्यस्त हो गई है। सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण कई जगहों पर लोगों की गाड़ियां बीच पानी में फंसने की घटना भी सामने आई। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे ले रहे हैं। सिर्फ लोग ही नहीं आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपति ने भी इस घटना पर मजे लिए हैं।

दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई में भारी जलजमाव में एक जगह पर विदेशी लग्जरी कार जैगुआर बीच पानी में फंस गई है और उसके बगल से महिंद्रा कंपनी की बोलेरो फर्राटा भरते हुए आराम से पानी से निकल गई। वीडियो में दिख रहा है कि काफी कोशिशों के बावजूद जैगुआर पानी से जूझती रही, लेकिन बाहर नहीं निकल पाती। लेकिन उसी पानी में पीछे से आई बोलेरो बड़े ही आराम से फर्राटा भरते हुए उसके बगल से निकल जाती है।

लग्जरी कार जैगुआर और देसी बोलेरो के दाम में काफी अंतर है और लुक में भी। जैगुआर को जहां रईसों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल है, वहीं बोलेरो छोटे शहरों और कस्बों में लोगों की पसंदीदा गाड़ी मानी जाती है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बोलेरो और जैगुआर की आपस में तुलना कर रहे हैं। साथ ही बोलेरो की जमकर तारीफ भी हो रही है।


इस घटना का वीडियो वायरल होने पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोनों गाड़ियों की एक-दूसरे से तुलना को ‘अनुचित’ जरूर बताया, लेकिन बोलेरो को ‘बॉस’ बताते हुए कहा, “इसी वजह से बोलेरो मेरी पसंदीदा कारों में से है। जैगुआर जहां बाढ़ के पानी में फंसी रह गई, वहीं बोलेरो एक ‘बॉस’ की तरह वहां से निकल गई।”

मुंबईः पानी में फंसी रह गई विदेशी जैगुआर, फर्राटे से निकल गई देसी बोलेरो, आनंद महिंद्रा ने ‘बॉस’ बताकर लिए मजे

महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय रहने वालों में जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक अपनी कंपनी की सफलता के किस्से भी पहुंचाते रहते हैं। गुरुवार शाम को भी उन्होंने एक ट्वीट कर लोगों को अपनी कंपनी की एक और सफलता के बारे में बताया।

मुंबई में सोमवार से जारी भारी बारिश के कारण पूरी मायानगरी के कई इलाकों में सड़कों और पटरियों पर पानी भर गया, जिससे सड़क और ट्रेन सेवा बुरी तरह बाधित हो गई। बुधवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण कई ट्रेनों के साथ ही कई लोकल को भी रद्द करना पड़ा। इस दौरान विमानों के परिचालन पर भी खासा असर पड़ा और कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। शहर की यातायात व्यवस्था के पूरी तरह से चरमराने के कारण कई जगहों पर लोग रात को अपने घर नहीं जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Sep 2019, 10:02 PM