कभी सुना है एक ही दिन में 16 बार सूर्यास्त और इतनी ही बार सूर्योदय के दीदार

सुनकर अचंभा होता है न, कि कैसे कोई एक ही दिन में 16 बार सूर्योदय और 16 बार ही सूर्यास्त के दीदार कर ले। लेकिन अंतरिक्ष में गए यात्री ऐसा कर सकेंगे। वे नववर्ष पर पृथ्वी के हर 90 मिनट पर चक्कर लगाएंगे

फाइल फोटो
फाइल फोटो
user

IANS

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र यानी आईएसएस पर मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्री चूंकि प्रत्येक 90 मिनट पर पृथ्वी का एक चक्कर लगाते हैं, लिहाजा वे 24 घंटों में 16 बार नववर्ष के जश्न का दीदार कर सकेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि पृथ्वी से 402.3 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष यात्री 16 सूर्योदय व सूर्यास्त के नजारे का दीदार करेंगे।

छह अंतरिक्ष यात्री और खगोल वैज्ञानिक नववर्ष के दिन की छुट्टी से पहले 2017 के सप्ताहांत में हल्का काम करेंगे और पारिवार से बातचीत करेंगे।

नए साल से पहले अंतरिक्ष यात्री जीव विज्ञान पर अध्ययन कर रहे हैं, ताकि मिशन के चिकित्सक अंतरिक्ष यात्रियों को स्वस्थ्य और मजबूत रख सकें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia