बीजेपी के अलवर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी का विवादित बयान, हिंदू हो तो हमें वोट दो

राजस्थान के वसुंधरा सरकार में मंत्री और अलवर लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी जसवंत यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं, “हिंदू हो तो मुझे वोट दो और मुस्लिम हो तो कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दो।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के अलवर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव का एक विवादित वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जसवंत यावद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो हिंदू हैं वे मुझे वोट दें और जो मुस्लिम हैं वे कांग्रेस उम्मीदवार कर्ण सिंह को वोट दें।

डॉ. जसवंत यादव वसुंधरा सरकार में श्रम और नियोजन मंत्री हैं। उन्हें बीजेपी ने अलवर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। खबरों के मुताबिक चुनाव प्रचार के सिलसिले में जसवंत यादव ढूंडारीया गांव पहुंचे थे, उन्होंने यहीं पर यह विवादित बयान दिया। वीडियो में जसवंत यादव यह कह रहे हैं, “मैं मेवात के गांवों में गया था। मेव समाज के लोगों ने कहा कि आपको वोट देंगे, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देंगे। बीजेपी तो हिंदुओं की पार्टी है। मैंने कहा अगर आप हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुस्लिम हो तो डॉ. करण सिंह को वोट देना।”

वीडियो में डॉ. जसवंत यादव के सामने ही उनके समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करते भी दिखाई दे रहे हैं। मंच से उनके एक समर्थक ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आप जिनती भी गाड़ियां लेकर आएंगे सबका किराया वे देंगे, और किसी को घबराने की जरुरत नहीं है।

अलवर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डॉ. जसवंत यादव ने बहरोड़ के करीब 12 गांवों का दौरा किया। इस दौरान दुघेडा गांव में जसवंत यावद के कार्यक्रम को कवरेज करने से मीडियाकर्मियों को रोका गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कैमरा बंद कराया गया। आरोप है कि यह सब जसवंत यादव के इशारों पर किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Jan 2018, 12:07 PM