“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”

कांग्रेस के आईटी सेल को एक नया फार्मूला मिल गया है, और उसने राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान से प्रेरित होकर कई पोस्टर रिलीज किए हैं।

फोटो : सौजन्य कांग्रेस आईटी सेल
फोटो : सौजन्य कांग्रेस आईटी सेल
user

नवजीवन डेस्क

राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोल रखा है। उन्होंने गुजरात के गांधीनगर की एक जनसभा में जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था। इसके बाद से कांग्रेस के आईटी सेल को एक नया फार्मूला मिल गया है, और उसने इस बयान को मशहूर फिल्म ‘शोले’ के कई डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए नए सिरे से जीएसटी को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशान साधना शुरु कर दिया है।

“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”

गब्बर सिंह के कई पोस्टरं के साथ ‘शोले’ फिल्म के कई डायलॉग को बदलकर कांग्रेस लगातार जीएसटी और नोटबंदी के हवाले से मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस ने ऐसे छह पोस्टर रिलीज किए हैं, जिनमें गब्बर सिंह के डायलॉग को विषयानुसार बदला गया है।

“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”

पहले पोस्टर में डायलॉग है, “अरे ओ...सांभा, कितना इनाम रखे है सरकार हम पर”….इस डायलॉग को बदलकर कहा गया है कि, “अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखे है सरकार सब पर”

“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”
“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”
“अरे ओ...जेटली, कितना टैक्स रखा है सरकार ने सब पर...”

दूसरे पोस्टर में लिखा गया है, “क्या सोचकर आए थे, साहेब 15 लाख देगा, शाबाशी देगा, अब तू दे जीएसटी….” ऐसे ही कई और पोस्टर कांग्रेस की आईटी सेल ने जारी किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia