बढ़े मेट्रो किराए को लेकर कांग्रेस का ‘मेट्रो बचाओ अभियान’ 

बढ़े हुए मेट्रो किराए को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सियासत तेज हो गई है। मेट्रो किराए के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अक्षरधाम मेट्रो से ‘मेट्रो बचाओ’ अभियान शुरू किया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बढ़े हुए मेट्रो किराए को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सियासत तेज हो गई है। मेट्रो किराए के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अक्षरधाम मेट्रो से 'मेट्रो बचाओ' अभियान शुरू किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस नेता दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर जनता से बातचीत करेंगे और बढ़े हुए किराए को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से ये अभियान और विरोध प्रदर्शन एक हफ्ते तक चलेगा।

कांग्रेस की मेट्रो बचाओ अभियान बस की यात्रा अक्षरधाम मेट्रो से शुरू होकर शास्त्री पार्क तक चलेगी और इस बीच सभी मेट्रो स्टेशन पर ‘स्टॉप पॅलिटिक्स ,सेव मेट्रो’ अभियान के तहत लोगों को मेट्रो के बढ़े हुए किराए के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच एक सिग्नेचर कैंपेन की भी शुरुआत कर रही है, जिसमें अपना साथ मांगने के लिए जनता से सिग्नेचर भी कराए जाएंगे।

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने मेट्रो किराया को लेकर दिल्ली की सरकार और केंद्र की सरकार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेट्रो के बढ़े किराए के विरोध में बीजेपी की यूथ विंग ABVP भी प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी धरना प्रदर्शन की राह पर है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब दोनों ही सत्तासीन पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं तो मेट्रो के किराए बढ़ाए किसने है?

अजय माकन ने मेट्रो के बढ़े किराए को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर सियासत करने का आरोप लगाया है। जब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर मेट्रो का किराया बढ़ाया है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को दिखावे के लिए ड्रामा क्यों कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अक्टूबर में होने वाली मेट्रो के किराये की बढ़ोतरी का मुद्दा आठ मई को ही उठा दिया था, मगर केजरीवाल सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

लोगों ने सोशल मीडिया पर बढ़े हुए किराए को लेकर बीजेपी और आम आदमी की पार्टी पर निशाना साधा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia