तीन तलाक के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं

सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक देने को गलत ठहराते हुए इस पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है और केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाने को कहा है।

फोटोः Twiiter
i
user

नवजीवन डेस्क

एक साथ तीन तलाक देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग इसे महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई में एक बड़ी जीत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अंदाज में इस फैसले पर अपनी राय रख रहे हैं। कई लोगों ने तीन तलाक पर कार्टूनों के जरिये भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कई लोगों ने तो बहुत ही मजाकिया लहजे में अपनी प्रतिक्रिया दी जिनमें से कई वायरल हो गए और लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Aug 2017, 4:59 PM