शिवराज का तांडव, गुस्से में जड़ा सिक्यूरिटी गार्ड को थप्पड़, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवराज सिंह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह शख्स सिक्यूरिटी गार्ड है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सिक्यूरिटी गार्ड को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह वीडियो धार जिले का है। 14 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह नगर पालिका चुनाव में प्रचार के लिए सरदारपुरा गए हुए थे। यहां रोड शो के दौरान अचानक सीएम शिवराज सिंह को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक सिक्यूरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।

इस घटना के बाद चारों तरफ शिवराज सिंह चौहान की निंदा हो रही है। विपक्ष सीएम शिवराज सिंह पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। केके मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सिक्यूरिटी गार्ड पर हाथ उठाना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। केके मिश्रा ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला से मांग की कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ तत्काल केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jan 2018, 6:03 PM