वाराणसी के सांसद मोदी लापता, शहर में लोगों ने लगाए पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। इन खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल पोस्टरों को हटा दिया।

 फोटो: Twitter
फोटो: Twitter
user

नवजीवन डेस्क

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। मोदी वाराणसी से सांसद हैं। माना जा रहा है कि अपने संसदीय क्षेत्र में उनके नहीं आने से नाराज कुछ लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर एक लोकप्रिय गाने की लाइन भी लिखी है, ‘जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।‘ इस पोस्टर के नीचे निवेदक के तौर पर लिखा गया है - लाचार, बेबस और हताश काशीवासी। पीएम से संबंधित इन पोस्टरों की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। फौरन हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने इन पोस्टरों को सभी जगहों से हटाने के आदेश दे दिए, जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने शहर से सभी पोस्टरों को हटा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Aug 2017, 8:41 PM