सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण की जमकर हुई तारीफ 

बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सोशल मीडिया पर उन बीजेपी नेताओं को आईना दिखाने वालों की भी कमी नहीं थी।

फोटो: Google
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में श्रोताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने भाषण में नोटबंदी, कश्मीर नीति, विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान उठाना पड़ा। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कांग्रेस द्वारा अतीत में की गई गलतियों को भी स्वीकार किया।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के संबोधन की काफी चर्चा हुई। यहां तक कि आमतौर पर उनसे असहमत रहने वाले लोगों ने भी उनकी जमकर तारीफ की। हालांकि बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सोशल मीडिया पर उन बीजेपी नेताओं को आईना दिखाने वालों की भी कमी नहीं थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Sep 2017, 6:57 PM