“जेटली जी, आपकी दवा में दम नहीं”: @OfficeOfRG का वित्त मंत्री पर नया कटाक्ष

देश की अर्थव्यवस्था और जीएसटी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर नया कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि जेटली जी के सारे कदम बेकार ही साबित हुए हैं।

नवजीवन ग्राफिक्स/इमरान
नवजीवन ग्राफिक्स/इमरान
user

नवजीवन डेस्क

देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार और उनके वित्त मंत्री अरुण जेटली पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं। अरुण जेटली अगर राहुल की टिप्पणी पर पलवार करते हैं, तो राहुल तड़ से नया ट्वीट कर उनकी हालत खराब कर देते हैं। और दिलचस्प बात यह है कि राहुल के ट्वीट देखते-देखते 4-5 हजार लोग रि-ट्वीट कर देते हैं और 12-15 हजार इसे लाइक करते हैं।

राहुल गांधी गुरुवार को फिर एक नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार और अरुण जेटली पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि, “डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है। आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं”

दरअसल अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की अर्थव्यवस्था लगातार तीन साल तक दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने मंगलवार को जो दावे किए थे, उसी के हवाले से कहा था कि इन घोषणाओं और दावों का गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस को जीएसटी और अर्थव्यवस्था की समझ ही नहीं है।

इससे पहले राहुल गांधी ने अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए तमाम आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि जेटली के आंकड़े सिवाय जुमलेबाजी के और कुछ नहीं है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट में नए सिरे से जीएसटी को परिभाषित करते हुए लिखा कि मोदी सरकार का जीएसटी का मतलब है, “ये कमाई मुझे दे दे”… दरअसल यह फिल्म ‘शोले’ का डायलॉग है जो गब्बर सिंह, फिल्म के दूसरे किरदार ठाकुर के हाथ काटते हुए बोलता है, “ये हाथ हमें दे दे ठाकुर....”

इसका जवाब भी अरुण जेटली ने दिया था कि जिन सरकारों ने घोटाले किए उन्हें जीएसटी समझ नहीं आता। सोशल मीडिया पर जारी इस जुबानी जंग से लोगों को हर सुबह चर्चा की एक नई डोज़ मिल जाती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia