मूंछ रखने वाले दलितों की पिटाई के विरोध में सोशल मीडिया पर चला अभियान वायरल

गुजरात में मूंछें रखने पर दलित युवक की पिटाई के बाद लोगों में गुस्से की लहर है। इस घटना से नाराज दलित सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

गुजरात में दलित युवक की मूंछें रखने पर पिटाई के बाद दलित युवाओं में गुस्से की लहर है। मूंछे रखने को लेकर दलितों की पिटाई से नाराज दलित सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दलित युवक पिटाई के विरोध में अपने मूंछों की इशारा करते हुए तस्वीरें साझा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले गुजरात में गांधीनगर के निकट एक गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में मूंछ रखने को लेकर कुछ लोगों ने दो दलितों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि मूंछ रखने को लेकर पहले विवाद बढ़ा और बाद में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का विरोध जारी है और प्रतिक्रिया में दलित युवकों ने मूछों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगाई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia