सर्फ एक्सेल के चक्कर में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का बहिष्कार, तो एग्जाम चेकिंग में नरमी के लिए ऑनलाइन मुहिम 

एक तरफ सीबीएसई के एक पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एक याचिका साइन की जा रही हैं जिस पर अब तक करीब 75000 से ज्यादा छात्र/छात्राएं साइन कर चुके हैं, तो दूसरी तरफ सर्फ एक्सेल के चक्कर में एक शख्स ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का ही बहिष्कार कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोशल मीडिया आज कल जंग का अखाड़ा बना हुआ है। एक ओर सर्फ एक्सेल के एक विज्ञापन से जुड़े विवाद पर बीते दो दिन से सोशल मीडिया में खासी हलचल देखी जा रही है। तो दूसरी ओर सीबीएसई के छात्रों ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ रखी है, जिसमें हाल ही में हुई अकाउंटेंसी की परीक्षा को लेकर छात्र सीबीएसई के टीचरों से अपनी कॉपियों को चेक करते हुए नरमी बरतने की गुजारिश कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स के मुताबिक 6 मार्च को आयोजित हुआ सीबीएसई बोर्ड का अकाउंटेंसी का पेपर काफी लंबा था और उसे दिए हुए समय में हल करना संभव नहीं था। इस मुहिम के तहत एक ऑनलाइन याचिका साइन की जा रही हैं, जिसमें स्टूडेंट्स कह रहे हैं, “ हम सीबीएसई से गुजारिश करते हैं कि हमारी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते हुए थोड़ी नरमी बरती जाए। क्योंकि पेपर बहुत लम्बा था और सवाल बेहत कठिन थे।” इस याचिका पर अब तक 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स साइन कर चुके है। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही इस याचिका पर स्टूडेंट्स लगातार अकाउंटेंसी के पेपर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से सर्फ एक्सेल के बहिष्कार को लेकर लगातर ट्वीट किया जा रहा है। सर्फ एक्सेल के विरोध के चक्कर में एक शख्स ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का विरोध करना शुरू कर दिया है। इस शख्स ने अपने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, “बायकॉट सर्फ एक्सल। हिंदू विरोधी है। पाकिस्तान में जाकर बिजनेस करो।”

हालांकि बाद इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस शख्स की जमकर खिंचाई भी की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia