आर्मी डे रिहर्सल के दौरान ध्रुव हेलीकॉप्टर से गिरने के बाद तीन जवान घायल, वीडियो वायरल

9 जनवरी को दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरते वक्त 3 जवान हादसे का शिकार हो गए। उस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरते वक्त 3 जवान हादसे का शिकार हो गए। हेलीकॉप्टर के सहारे रस्सी से उतरते वक्त 2 जवानों के उपर 1 जवान गिर गया। तीनों जवान को मामूली चोटें आई। ये हादसा 9 जनवरी को हुआ था, आर्मी डे को लेकर जवान तैयारी कर रहे थे। हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल चुका है।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी टूटने की वजह से जवान गिरकर जख्मी हो गए हैं। सेना की ओर से इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सेना ने कहा है कि 9 जनवरी को हुए हादसे में जो 3 जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने इस घटना के पीछे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को अहम वजह बताया है।

सेना दिवस भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia