यूपी के फूल विक्रेता ने किया नए हेलमेट का आविष्कार, हेलमेट में सौर पैनल और एक छोटे पंखे का इस्तेमाल

लखीमपुर खीरी जिले में एक फूल विक्रेता ने एक नए हेलमेट का आविष्कार किया है जो गर्मी से बचने में मदद करता है। सत्तर वर्षीय लल्लूराम ने अपने हेलमेट पर एक छोटा सौर पैनल और एक छोटा पंखा लगाया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

लखीमपुर खीरी जिले में एक फूल विक्रेता ने एक नए हेलमेट का आविष्कार किया है जो गर्मी से बचने में मदद करता है। सत्तर वर्षीय लल्लूराम ने अपने हेलमेट पर एक छोटा सौर पैनल और एक छोटा पंखा लगाया है, जिसे वह फूल बेचने के लिए बाहर जाने पर पहनता है।

लल्लूराम ने कहा कि उन्होंने कई लोगों से सामान उधार लेकर यह अनोखा हेलमेट बनाया है।
उन्होंने कहा, "मैं बीमार पड़ गया था और सामान नहीं खरीद सकता था। मुझे किसी से सोलर पैनल मिला, फिर दूसरे से पोर्टेबल पंखा और दूसरे दोस्त से हेलमेट।"


उन्होंने कहा कि पोर्टेबल पंखा उन्हें गर्मी से काफी राहत देता है। लल्लूराम रोजाना घर-घर जाकर फूलों की माला ग्राहकों को बेचते हैं और उन्हें बेचने से जो पैसा कमाते हैं, उसका इस्तेमाल अपने बच्चों को खिलाने के लिए किया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia