वीडियो: चेन्नई में बस की छत पर सवार होकर जा रहे थे छात्र, ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, सड़क पर भरभराकर गिरे

चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्र काफी संख्या में बस की छत पर बैठ कर सफर कर रहे हैं। वहीं ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने के बाद कई छात्र बस के आगे आकर गिर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चेन्नई से एक वीडियो सामने आया है, जो ट्रैफिक नियम के अनुसार खतरनाक है लेकिन इस वीडियो में जो घटना घटी है उससे आप देखरकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, चेन्नई में करीब 50 से ज्यादा छात्र बस पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। बस में सवार होकर ये छात्र कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए सफर कर रहे थे तभी बस वाले ने ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही करीब 20 से ज्यादा छात्र भरभारकर नीचे गिर गए। घटना सोमवार की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के मुताबिक, चेन्नई के पच्चईअप्पास कॉलेज के छात्र महानगर परिवहन की बस संख्या 40A में सवार थे, छात्रों से बस पहले ही भर चुकी थी। कंडेक्टर और ड्राइवर के मना करने के बावजूद कई सारे छात्र बस की छत पर चढ़ गए और पूरे रास्ते कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इतना ही नहीं बस के उपर सवार छात्रों के कुछ दोस्त बाइक से आगे आगे चल रहे थे।


अयनावरम के पास अचानक बस के आगे बाइक पर चल रहे एक छात्र ने ब्रेक लगा दिया। इसको देखकर बस ड्राइवर को भी मजबूरी में ब्रेक लगाना पड़ा जिसके चलते बस की छत पर सवार करीब 20 छात्र संतुलन खोकर धड़ाम से नीचे गिर गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */