IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का कहर, ताश के पत्तों की तरह ढहा भारतीय टॉप आर्डर, लंच तक भारत का स्कोर 84/7

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। ये मैच होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतना चाहेगी। साथ ही यह मैच जीतने पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।

आपको बता दैं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आए। लंच तक भारत ने 7 विकेट खो दिए हैं और महज 87 रन ही बना पाई है।  

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia