खेल की 5 बड़ी खबरें: CAA को लेकर कप्तान कोहली ने दिया बड़ा बयान, हार्दिक की नताशा के साथ सगाई से उनके पिता हैरान

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई ने सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही हैरान नहीं किया बल्कि उनके परिवार को भी हैरानी में डाल दिया। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो सीएए को लेकर किसी तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हार्दिक की नताशा के साथ सगाई पर उनके पिता ने जताई हैरानी

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई ने सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही हैरान नहीं किया बल्कि उनके परिवार को भी हैरानी में डाल दिया। हार्दिक ने हाल ही में नताशा से सगाई की है। उनके पिता हिमांशू ने कहा है कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि हार्दिक सगाई करने वाले हैं। बॉम्बे टाइम्स ने हार्दिक के पिता के हवाले से लिखा है, "नाताशा बहुत अच्छी लड़की है। हम उससे मुंबई में कई मर्तबा मिल चुके हैं। हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं। इससे हम हैरान हैं। जब उन्होंने सगाई कर ली उसके बाद हमें पता चला।"एक जनवरी को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो जारी कर सगाई करने की जानकारी दी थी।

सीएए पर कोई गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहता : कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर किसी तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहते। पूरे देश में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। गुवाहाटी में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन की हवा मजबूत थी। तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को यहां भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है। मैच की पूर्व संध्या पर कोहली से जब सीएए के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर मैं किसी तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहता। ऐसे मुद्दे पर जिसे लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे इस पर बात करने से पहले, इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, मुझे पता होना चाहिए कि ये क्या है और क्या चल रहा उसके बाद जिम्मेदारी से इस पर अपनी बात रखनी चाहिए।"


तरोताजा होकर लौटना चाहता था : बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वह चोट के कारण टीम से बाहर थे। इस गेंदबाज ने कहा है कि उन्होंने इस समय को अपने आप को मजबूत करने में बिताया क्योंकि विकेटों की भूख लिए वह तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहते थे। बुमराह रविवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, "मेरे लिए यह मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे दर्द नहीं हो रहा था, एक दिन के लिए भी नहीं। मैंने इसे एक अवसर की तरह देखा और अपने आप को मजबूत करने पर काम किया।"

कोहली ने चार दिन के टेस्ट के आइडिया को नकारा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी के चार दिन के टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि उनना मानना है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के साथ न्याय नहीं होगा। कोहली के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट बहुत है क्योंकि इसके माध्यम से टेस्ट क्रिकेट का व्यापक बाजारीकरण किया जा सकता है।


कुश्ती : एशियाई चैम्पियनशिप की ट्रायल्स में हारीं साक्षी, पूजा

दो बार की वर्ल्ड कैडेट चैम्पियन सोनम मलिक ने एशियाई चैम्पियनशिप की ट्रायल्स में बड़ा उलटफेर करते हुए रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हरा दिया। साक्षी के अलावा भारत की एक और बड़ी महिला पहलवान पूजा ढांडा को भी ट्रायल्स में हार मिली। पूजा को अंशु मलिक ने मात दी। 62 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में सोनम दूसरे राउंड में 4-6 से पीछे चल रही थीं। उन्होंने मैच में तीन सेकेंड का समय बचा था तभी चार अंक का दाव लगाया और स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया। आखिरी अंक हासिल करने के कारण सोनम को विजेता घोषित किया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia