खेल की 5 बड़ी खबरें: नया कीर्तिमान बनाने से एक कदम दूर रोहित और ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए शमी

शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा 400 छक्कों का आंकड़ा छूते ही ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज एक कदम दूर हैं। इसी के साथ वह दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के होंगे। रोहित से पहले शाहिद अफरीदी (476) और क्रिस गेल (534) यह मुकाम छू चुके हैं।

रोहित शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 400 छक्कों का आकांड़ा छू भी सकते हैं और उसे पार भी कर सकते हैं। रोहित हालांकि अपने करियर के शुरुआत में टेस्ट में सफल नहीं हुए थे लेकिन टीम प्रबंधन ने खेल के लंबे प्रारूप में उन्हें सलामी बल्लेबाजी देने का फैसला किया जिसमें रोहित का बल्ला जमकर चमका। टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने अपनी पहली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में 529 रन बनाए थे, जिसमें दोहरा शतक भी शमिल था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए शमी

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नौ विकेट हासिल किए थे।

ICC की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर कायम हैं, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम के लिए नहीं खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर कायम हैं।भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नौवें नंबर पर बने हुए हैं।


श्रीलंका टीम के अगले मुख्य कोच बनने को तैयार मिकी आर्थर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका आर्थर को दो साल के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त करने पर सहमत हो गया और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रांट फ्लावर को बल्लेबाजी कोच डेविड सेकर तथा शेन मैकडेरमॉट को क्रमश: गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा के अनुसार, "वे दो साल के अनुबंध पर टीम से जुड़ेंगे।" आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को कोचिंग दे चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नए मोटेरा स्टेडियम में हो सकता है Asia-11 VS World-11

गुजरात के मोटेरा में स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल होने वाले Asia-11 और World 11 प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है। विश्व की सबसे बड़ी इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1, 10, 000 के करीब है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है और BCCI इसके शानदार उद्घाटन की योजना बना रहा है। ICC अगर BCCI के अनुरोध को मान लेता है तो अगले साल मार्च में Asia-11 और World-11 के बीच यहां एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है।

मोटेरा स्थित इस स्टेडियम में 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच के बीच अंतिम वनडे मैच खेला गया था। इस समय आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 के करीब है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करेंगे ध्रुव शोरे

अनुभवी बल्लेबाज ध्रुव शोरे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ध्रुव ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया। दिल्ली भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को संभावित टीम में जगह मिली थी लेकिन इन्हें अंतिम टीम में नहीं चुना गया है।

दिल्ली टीम (संभावित): ध्रुव शोरे (कप्तान), नीतीश राणा (उप-कप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बारोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयल, कुंवर बिधूड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia