खेल की 5 बड़ी खबरें: मैदान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर ने की घटिया हरकत और कोरोना पॉजिटिव मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने दूसरे वनडे मैच के दौरान मेहदी हसन से श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुन निसंका को रोकने के लिए कहा। महान एथलीट 88 वर्षीय मिल्खा सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रहीम ने गेंदबाज से श्रीलंका के बल्लेबाज के सामने अड़चनें डालने को कहा

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान स्पिनर मेहदी हसन से श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुन निसंका को रोकने के लिए कहा। रहीम ने 125 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

रहीम स्टंप माइक में मेहदी से कहते हुए पाए गए, "जब निसंका दौड़े तो उनके सामने आ जाओ।" इस बीच, रहीम ने कहा कि टीम के अन्य बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने की जरूरत है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के पहले तीन दिन 18000 दर्शक होंगे शामिल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 18000 दर्शक शामिल होंगे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में दर्शकों के शामिल होने से भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल मुकाबले में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद बंधी है।

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में प्रतिदिन 18000 दर्शक शामिल हो सकते हैं। टिकट होल्डर अगले कदम के लिए ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।"

साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चार हजार दर्शकों को शामिल करने की चर्चा चल रही है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो जून से लंदन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में 25 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली है।


कोहली के फुटबाल स्किल्स से प्रभावित हुए छेत्री, मांगा-सेशन फीस

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के परफेक्ट फ्री किक से प्रभावित भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोहली से पूछा है कि कोचिंग सेशन का फीस एक साथ दोगे और किस्तों में चुकाओगे। छेत्री ने कोहली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो रि-ट्वीट करते हुए पूछा, " सारे कोचिंग सेशन का एक ही बिल भेजूं या फिर आसान किश्तों में चुकाओगे चैंपियन।"

कोहली का फुटबाल प्रेम जग जाहिर है और उनके फैन भी उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने फ्री किक पर गोल करने का क्रॉसबार चैलेंज को स्वीकार किया। कोहली का यह चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कीवी गेंदबाज जेमिसन ड्यूक्स गेंद के साथ कोहली को परेशान करने के लिए तैयार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अपने करियर के पहले छह टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमिसन चाहते थे कि आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान उनकी ड्यूक गेंदबाजी का सामना न कर पाए। जेमिसन आईपीएल 2021 में बेंगलोर टीम का हिस्सा थे। लंबे कद के तेज गेंदबाज जेमिसन अपने शुरूआती छह टेस्ट मैचों में अब तक 36 विकेट लिए हैं और इन सभी छह टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही है।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन, जो कोहली और जेमिसन के साथ बेंगलोर टीम का हिस्सा थे, उन्होंने 'द ग्रेड क्रिकेटर' पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि जेमिसन ने कोहली से कहा था कि वह उन्हें ड्यूक गेंद से गेंदबाजी नहीं करेंगे ताकि कोहली को ड्यूक गेंद के बारे में पता न चल सके क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हें ड्यूक गेंद से ही कोहली को गेंदबाजी करना है।


कोरोना पॉजिटिव मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'फ्लाइंग सिख' नाम से मशहूर महान एथलीट 88 वर्षीय मिल्खा सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 1958 और 1962 एशियाई खेलों को स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह को कोविड निमोनिया के साथ फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है।

मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा है कि सरदार जी की तबीयत ठीक है। सोमवार को वह असहज महसूस कर रहे थे, इसी कारण हमने उन्हें अस्पताल में डालने का फैसला किया।

कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह आईसोलेट हो गए थे। निर्मला ने बताया कि एक रसोइया, जो 50 साल से परिवार के साथ है, को पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia