खेल की 5 खबरें: T-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली, ICC टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। इसके अलावा विराट कोहली T-20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कप्तान विराट कोहली ICC की ओर से बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लाबुशैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 और 59 रन पारी खेली थी और सीरीज में उन्होंने 549 रन बनाए थे।

कप्तान कोहली 928 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं, जबकि लाबुशैन के टीम के साथी स्टीवन स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।


कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में मौजूद हैं। उनकी रैंकिंग में हालांकि गिरावट आई हैं और वे क्रमश : छठे और नौवें नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांच स्थानों का लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बैडमिंटन: सिंधु, सायना दूसरे दौर में, कश्यप-श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर

शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। छठी सीड सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सायना ने क्वालीफायर बेल्जियम की लियाने टान को 36 मिनट में 21-15-21-17 से हराकर अगले दौर में कदम रखा जबकि पुरुष एकल में तीन भारतीय खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके। कश्यप को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 17-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी।

श्रीकांत को दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन के खिलाफ 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रणीत को डेनमार्क के रास्मस गेमके ने 44 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

T-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज करा लिया। वह टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया।

कोहली ने कप्तान के तौर पर 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। वह भारत के दूसरे और कुल छठे कप्तान बन गए हैं। धोनी ने 62 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1112 रन बनाए हैं।

कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (1273, 40 मैच), न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (39 मैच, 1083 रन), इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (43 मैच 1013), आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (56 मैच 1002) अन्य कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे चोटिल लाथम

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। लाथम की उंगली में चोट है और इसी कारण वह 24 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में लाथम को कैच लेने के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चोट के बाद भी वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NJDC) ने एक बयान में कहा है कि एक्सरे से पता चला है कि लाथम की उंगली फ्रेक्चर हो गई है। इससे उबरने में उन्हें चार सप्ताह का समय लगेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारोत्तोलन: डोप टेस्ट में फेल भारतीय भारोत्तोलक सरबजीत कौर, लगा 4 साल के लिए प्रतिबंधित

महिला भारोत्तोलक सरबजीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया है। सरबजीत का सैम्पल विशाखापट्टनम में हुई 34वीं महिला सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लिया गया था, जिसमें NADA के मुताबिक प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए हैं।

NADA ने एक बयान में कहा, "डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। उन पर चार साल तक अयोग्यता की पेनाल्टी लगाई जाती है। इससे पहले भी सरबजीत को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia