खेल की 5 खबरें: धोनी को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री बोले- अभी जिंदा है माही का टी-20 करियर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खेले जाने को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, “टी-20 करियर अभी जिंदा है। वह IPL में खेलेंगे। अगर IPL में धोनी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर इस प्रारूप में आगे भी वे खेलना जारी रख सकते हैं।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज का टी-20 करियर अभी जिंदा है। रवि शास्त्री ने एक समाचार चैनल से बातचीत में धोनी के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाला कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपता नहीं है।

समाचार चैनल से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, "धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे। धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वह खुद को टीम पर कभी थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, लेकिन अगर वह IPL में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं।”


रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। धोनी ने हालांकि जुलाई 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। IPL में उनके खेलने को भी उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बैडमिंटन: मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में सायना और सिंधु

भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा और एचएस प्रणॉय हालांकि दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सायना ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को कड़े मुकाबले में 25-23, 21-12 से मात दी। 39 मिनट तक चले मैच में सायना को पहले गेम में तो कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दूसरे गेम में हालांकि वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

अंतिम आठ में सायना ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन का सामना करेंगी। मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया। वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस आसान सी जीत के लिए सिंधु ने 34 मिनट तक मशक्कत की। क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने टॉप सीड चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ सिंधु का 5-11 का करियर रिकॉर्ड है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने के करीब

जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में बुमराह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं जबकि चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं।

बता दें कि बुमराह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने चोट से वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेला था। उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था। उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था।

खेल की 5 खबरें: धोनी को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री बोले- अभी जिंदा है माही का टी-20 करियर

टेनिस: कड़ा मुकाबला जीत SSB Classic के क्वार्टर फाइनल में पहुचीं सेरेना

अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने SSB Classic टूर्नामेंट में हमवतन क्रिस्टिना मैक्हेल को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विलियिम्स ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में मैक्हेल को 3-6, 6-2, 6-3 से हराया।

मैक्हेल ने विलियम्स के खिलाफ एक सेट तो जीता लेकिन वह मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं। दोनों खिलाड़ी चार बार आमने-सामने हुई हैं, लेकिन एक बार फिर सेरेना ने बाजी मारी ली।

WTA की वेबसाइट ने सेरेना के हवाले से लिखा है, "यह मेरे लिए अच्छा मैचा था। मुझे अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए इस तरह के मैचों की जरूरत है।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नए साल की पहली सीरीज कब्जाने को तैयार टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए आमने-सामने होंगी। गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

इस मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी। भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia