खेल की 5 खबरें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के 15 साल और जसप्रीत बुमराह-शिखर धवन की टीम में वापसी

धोनी ने 23 दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से वह भारतीय टीम में एक अहम रोल निभा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका की मेजबानी के साथ नए साल की शुरूआत करने के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। धोनी ने 23 दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से वह भारतीय टीम में एक अहम रोल निभा रहे हैं। धोनी की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। धोनी ने चाहे विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी, हर तरीके से भारत को खेल के शीर्ष पर पहुंचाने में बड़ा और अहम योगदान दिया है।

हालांकि धोनी के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले मैच में बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। धोनी हालांकि इससे निराश नहीं हुए और कड़ी मेहनत कर वह टीम का अहम हिस्सा बन गए और लगातार नए कीर्तिमान कायम करते गए।

रवि शास्त्री के वर्ल्ड कप-2011 के फाइनल में कहे गए वो शब्द, "धोनी ने बेहतरीन तरीके से मैच खत्म किया। दर्शकों के पास एक बेहतरीन शॉन। भारत ने 28 साल बाद उठाई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी।" अभी भी हर किसी के कानों में गूंजते हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को मात दे 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वर्ल्ड कप-2011 में धोनी के उस छक्के ने क्रिकेट के भगवान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सपने को पूरा कर दिया था।

एक कप्तान के तौर पर धोनी ने हर मुमकिन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने वनडे, टी-20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। वह भारत को टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर भी ले गए।

भारत में अगर सचिन के बाद कोई शख्स आया जिसने करोड़ो लोगों की धड़कन पर राज किया तो वो धोनी हैं। सचिन ने एक बार कहा था कि वह जितने कप्तानों के साथ खेले हैं उनमें से धोनी शायद सर्वश्रेष्ठ हैं। सचिन के यह शब्द धोनी की शख्सियत के बारे में काफी कुछ बयान करते हैं।


धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अभी तक वह भारत के लिए 351 वनडे और 98 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4876, वनडे में 10773 और टी-20 में 1617 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दूरी बनाई हुई है। लेकिन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से उन्हें अभी भी टीम की अहम कड़ी माना जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ साल का अंत करने वाली टीम इंडिया की नजरें अब अगले साल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तोज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। खास बात ये है कि अगले साल होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है।


टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, “भारतीय क्रिकेट को अगले 6-7 वर्षों तक चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास सभी प्रारूपों में पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ है।

नए साल में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 5,7 और 10 जनवरी को गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 14, 17 और 19 जनवरी को मुंबई, राजकोट और बेंगलुरु में टीम इंडिया 3 वनडे मैच खेलेगी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

2019 के अंत में वनडे रैंकिंग में कोहली, रोहित की बादशाहत कायम

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके नायब तथा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल का अंत शानदार तरीके से किया है। आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में अर्धशतकीय पारियां खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इसी के साथ कोहली ने साल का अंत खेल के तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर किया तो इस मामले में रोहित दूसरे स्थान पर रहे। हां, रोहित हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या के 22 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ने में सफल रहे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जडेजा की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की प्रशंसा की है जिन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में दबाव वाली स्थिति में एक छोर संभाले रखते हुए टीम को जीत दिलाई। जडेजा ने रविवार को खेले गए मैच में नाबाद 39 रन बनाए और भारत को 316 रनों का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी की।

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम के लिए एक और जीत.. बधाई हो.. दबाव वाले मैच में टीम का शानदार प्रदर्शन। जडेजा का बल्ले से सुधार बहुत अहम।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 263 रनों से दी करारी शिकस्त

पाकिस्तान ने कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को श्रीलंका को 263 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट के नुकसान पर 555 रनों पर घोषित कर श्रीलंका को 476 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंकाई पारी 212 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

श्रीलंका को जल्दी समेटन में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का अहम योगदान रहा जिन्होंने पांच विकेट लिए। विश्वा फर्नाडो ने श्रीलंका के लिए 102 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें निरोशन डिकवेला के अलावा और किसी का साथ नहीं मिला। निरोशन डिकवेला ने 65 रन बनाकर उनका साथ दिया और 104 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज सिर्फ 11 रन ही खाते में जोड़ सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia