खेल की 5 खबरें: चार दिवसीय टेस्ट करा सकती है ICC और साल की अंतिम टेस्ट रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 का अंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहते हुए किया है। भारत के 3 गेंदबाज इस रैंकिंग में शीर्ष-10 में हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपना छठा स्थान कायम रखा है जबकि अश्विन 9वें और शमी 10वें स्थान पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ICC चार दिन के टेस्ट मैच लाने पर विचार कर रही है। वेबसाइट espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक ICC के पास टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने संबंधी मांगे आ रही है, जिसमें घरेलू टी-20 लीगों का प्रचार, BCCI द्वारा द्वीपक्षीय कैलेंडर के लिए जगह और टेस्ट सीरीज की लागत, इस तरह के मुद्दे हैं जो चार दिन के टेस्ट मैच को लाने के कदम को हवा दे रहे हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने एसईएन रेडियो से कहा, "यह इस तरह की चीज हैं जिसके बारे में हमें गंभीरता से सोचना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इसके बारे में भावनाओं में बहकर सोचा नहीं जा सकता बल्कि तथ्यों के आधार पर इस पर विचार करना चाहिए। हमें देखना होगा कि पिछले पांच-दस वर्षो में समय और ओवरों के हिसाब से टेस्ट मैच की औसत उम्र कितनी होती है।"


उन्होंने कहा, "हमें इसे बेहद सावधानी से देखना होगा। हमे अगले 12 से 18 महीनों के बीच यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हम 2023 से 2031 तक के कैलेंडर को तैयार कर लें। हम ICC के सदस्यों के साथ इस पर काम कर रहे हैं और हर कोई यह कह रहा है कि यह आसान नहीं है, लेकिन हम इसे अलग तरीके से देख रहे हैं, हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।"

वहीं क्रिकेटर कह रहे हैं कि चार दिन के टेस्ट मैच किसी युवा खिलाड़ी के लिए पांच दिन के टेस्ट मैच की तैयारी के लिए एक मंच होता है। आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इस पर अपने विचार साझा किए हैं।


उन्होंने कहा, "अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि हमें एशेज में परिणाम न मिले क्योंकि वहां लगभग हर मैच पांच दिन तक जाता है।"

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट के साथ यह अंतर है, पांच दिन का टेस्ट मैच , मानसिक तौर पर, शारीरिक तौर पर मुश्किल होता है और यह चार दिन के टेस्ट मैच से ज्यादा खिलाड़ी की परीक्षा लेता है। मुझे लगता है कि यह इसलिए बनाया गया था, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह रहेगा।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी, कोहली की बादशाहत कायम

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 का अंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहते हुए किया है। वह 928 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं, जिनके 822 अंक हैं। शीर्ष-10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं जो क्रमश: पांचवें और सातवें नंबर पर कायम हैं।

आस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशाने ने साल का अंत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ किया है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज चौथे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।


गेंदबाजों की बात करें तो आस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के अंत में रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। वह इस साल 321 दिन इस नंबर पर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा 44 दिन तक नंबर-1 स्थान पर रहे।

भारत के तीन गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-10 में हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपना छठा स्थान कायम रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी नौवें तथा 10वें स्थान पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पोंटिंग की इस दशक की टेस्ट टीम में कोहली को जगह

आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया है जिसमें भारत से सिर्फ विराट कोहली को शामिल किया गया है। पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोहली को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अपनी टीम में पोंटिंग ने सिर्फ एक स्पिनर को जगह दी है और वो हैं उनके हमवतन नाथन लॉयन।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पोंटिंग ने सलामी जोड़ी के रूप में चुना है। इन दोनों के बाद पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और फिर एक और आस्ट्रेलियाई स्टीवन स्मिथ को जगह दी है। कोहली इनके बाद हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विज्डन की दशक की टी-20 टीम में कोहली, बुमराह को जगह

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विज्डन द्वारा चुनी गई इस दशक की टी-20 टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं। टीम का कप्तान आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को बनाया गया है। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम नहीं हैं।

विज्डन ने कोहली के बारे में कहा, "कोहली का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रिकार्ड खराब हो सकता है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका औसत 53 का है, जो इस दशक में सर्वश्रेष्ठ है। उनकी निरंतरता उनकी स्ट्राइक रेट के साथ थोड़ा समझौता करती है, लेकिन वह फिर भी अच्छे रेट से स्कोर कर पाने में सफल रहते हैं।" कोहली को विज्डन ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह दी थी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ईपीएल: चेल्सी ने आर्सेनल को 2-1 से दी मात

चेल्सी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद भी दो गोल दागते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल को 2-1 से हरा दिया। आर्सेनल ने रविवार को खेले गए मैच में पहले हाफ में ही गोल कर दिया था। चेल्सी के सिर पर हार मंडरा रही थी, लेकिन उसने आखरी 10 मिनट में दो गोल करते हुए जीत हासिल की।


समाचार एजेंसी एफे ने चेल्सी के कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के हवाले से लिखा है, "30 मिनट हम बेहद खराब खेले- धीमे, घबराए हुए। यह टॉटनेहम के खिलाफ खेले गए मैच का बिल्कुल उलटा था। हमने आर्सेनल को वो सब दिया जो वो चाहते थे। हमने जल्दी से बदलाव किए। दूसरे हाफ में हमने अपना दबदबा दिखाया।

आर्सेनल ने 13वें मिनट में ही गोल कर अपना खाता खोल लिया था। उसके लिए यह गोल पिएरे एमेरिक अबामेयांग ने किया था। पहले हाफ का अंत आर्सेनल ने 1-0 के स्कोर के साथ किया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia