खेल की 5 बड़ी खबरें: धोनी 'मंत्र' से आएगी राहुल की फॉर्म? और स्थगित हुआ T20 विश्व कप रिजनल क्वालीफायर

आकाश चोपड़ा ने चौथे टी20 को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने केएल राहुल को ओपनिंग की जगह नंबर 4 पर खिलाने की मांग की और ICC ने कहा कि अफ्रीका और एशिया में होने वाले 2022 टी20 विश्व कप क्वालिफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुक्केबाजी : एकातेरिना को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जरीन बोस्फोरस

भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने गत विश्व चैंपियन रूस की पाल्टसेवा एकातेरिना को यहां चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के मुकाबले में हराकर महिला 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन एकातेरिना को 5-0 से हराया। जरीन का अगले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की काइजाएबे नाजिम से मुकाबला होगा। जरीन के अलावा 2013 के एशिया चैंपियन शिव थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शिव ने पुरुषों के 63 किग्रा में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया। महिला वर्ग के दूसरे दौर में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (57 किग्रा) तथा परवीन (60 किग्रा) ने क्रमश: सुरमेनेली तुगकेनाज और ओजियोल एसरा को 5-0 पराजित किया। इस बीच भारत के अन्य मुक्केबाज दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और किशन शर्मा (प्लस 91 किग्रा) को शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अपमानजनक टिप्पणी पर टोक्यो ओलंपिक क्रिएटिव निदेशक का इस्तीफा

टोक्यो ओलंपिक के मुख्य क्रिएटिव निदेशक हिरोशी सासाकी ने जापान की मशहूर कलाकार नाओमी वतानाबे पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान की साप्तिाहिक मैगजीन शुकान बुनशुन के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 66 वर्षीय सासाकी ने स्टाफ सदस्यों से कहा कि वतानाबे ओलंपिक नहीं बल्कि 'ओलंपिग' कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। 33 वर्षीय वतानाबे हास्य कलाकार, अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर है और जापान में वह काफी मशहूर हैं। सासाकी पिछले साल दिसंबर में नोमुरा मासाई के बदले मुख्य क्रिएटिव निदेशक बने थे और उन पर ओलंपिक तथा पैरालम्पिक खेलों के उद्घाटन तथा समापन कार्यक्रम की जिम्मेदारी थी। सासाकी ने गुरुवार की सुबह माफी मांगी और टोक्यो 2020 की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो को बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। सासाकी ने कहा, "मेरा विचार और टिप्पणी बड़ा अपमान है और यह माफी के काबिल नहीं है। जिनको मेरे बयान से आह्त पहुंचा है उनसे दिल से माफी मांगता हूं।"इससे पहले, टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशहिरो मोरी को विवादित टिप्पणी के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टी20 विश्व कप रिजनल क्वालीफायर स्थगित

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि अफ्रीका और एशिया में होने वाले 2022 टी20 विश्व कप क्वालिफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है। एशिया ए क्वालिफायर, जो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 विश्व कप से दो कदम दूर हैं, 3 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाना था। इसमें जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब जैसी टीमों को हिस्सा लेना था। अब यह कुवैत में इस वर्ष 23 से 29 अक्टूबर तक खेला जाएगा। सब रिजनल अफ्रीका ए और बी क्वालीफायर, जो विश्व कप से तीन कदम दूर हैं, अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले थे और अब इनका आयोजन इस साल 25-31 अक्टूबर के बीच होगा। क्वालिफायर ए में घाना, लेसोथो, मलावी, रवांडा, सेशेल्स, स्वाजीलैंड और युगांडा शामिल थे और क्वालिफायर बी में बोत्सवाना, कैमरून, मोजाम्बिक, सिएरा लियोन, सेंट हेलेना और तंजानिया शामिल थे। आईसीसी ने कहा कि सदस्यों के परामर्श के बाद और संबंधित सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोविड -19 की व्यापक आकस्मिक योजना के लिए की गई प्रक्रिया के परिणामस्वरूप स्थगन की पुष्टि की गई। महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर, जो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है, का अब 3-11 सितंबर के बीच आयोजन होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

IND VS ENG: धोनी 'मंत्र' से आएगी राहुल की फॉर्म? आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया मुश्किल में है। टीम 2 टी20 मैच हार चुकी है और उसे एक ही में जीत मिली है। अब अगर एक मैच और हारे तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत केएल राहुल की फॉर्म रही है। केएल राहुल सीरीज के 3 मैचों में महज 1 रन बना पाए हैं। पिछले दो लगातार टी20 में तो वो खाता तक नहीं खोल सके। चौथे टी20 से पहले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को केएल राहुल पर खास सलाह दी है। केएल राहुल ने केएल राहुल पर भरोसा रखने की बात करते हुए उनका बैटिंग ऑर्डर बदलने के लिए कहा है। आकाश चोपड़ा ने चौथे टी20 को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने केएल राहुल को ओपनिंग की जगह नंबर 4 पर खिलाने की मांग की। आकाश चोपड़ा ने लिखा कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा और इशान किशन से पारी की शुरुआत करानी चाहिए और नंबर 3 पर विराट कोहली को उतरना चाहिए। वहीं नंबर 4 पर केएल राहुल को खिलाना चाहिए। अपने ट्वीट में आकाश चोपड़ा ने धोनी के फैसले का उदाहरण भी दिया। उन्होंने लिखा कि साल 2014 में जब विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर फेल हुए थे तो उसके बाद वेस्टइंडीज सीरीज में धोनी ने कोहली की पोजिशन बदलकर नंबर 4 की थी। आकाश ने कहा कि कभी-कभी बल्लेबाज को नीचे खिलाने से उसकी फॉर्म वापस आ जाती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे तमीम

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल निजी कारणों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्रिकबज के अनुसार, तमीम ने अपने इस फैसले की जानकारी टीम प्रबंधन को दे दी है। तमीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले प्रेस वार्ता में कहा, "मैंने इस बारे में टीम प्रंबधन और मुख्य कोच बात की है। मैं टीम को टी20 सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के पितृत्व अवकाश के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाने के बाद तमीम ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जो टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 20 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके बाद 28 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia