खेल की 5 बड़ी खबरें: तालिबानी कब्जे के बाद भी क्या T20 विश्व कप खेल पाएगा अफगानिस्तान? बोर्ड ने कही ये बात

अफगानिस्‍तान इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप में हिस्‍सा लेगा और इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दी कड़ी चेतावनी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजनीतिक उठापटक के बीच अफगानिस्‍तान ने टी20 विश्‍व कप को लेकर अपडेट दी

अफगानिस्‍तान इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप में हिस्‍सा लेगा। अफगानिस्‍तान में इस समय राजनीतिक अशांति चल रही है, जिसके बाद संदेह बढ़ने लगा था कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में वो हिस्‍सा लेगी या नहीं। मामलों के बावजूद अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्‍व कप में टीम की मौजूदगी को हरी झंडी दी है। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम टी20 विश्‍व कप की तैयारी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज में हिस्‍सा लेगी। अफगानिस्‍तान राष्‍ट्रीय टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने पुष्टि की है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम के शामिल होने की योजना तैयार हो चुकी है। हसन ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'जी हां, हम टी20 विश्‍व कप में खेलेंगे। तैयारी चल रही हैं अगले कुछ दिनों में काबुल में उपलब्‍ध खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटेंगे। हम ट्राई सीरीज के लिए स्‍थान पर ध्‍यान दे रहे हैं, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज शामिल होंगे और इससे वैश्विक इवेंट की तैयारी करने में मदद मिलेगी। हमने श्रीलंका और शायद मलेशिया से बातचीत की है। देखते हैं क्‍या होता है।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को दी कड़ी चेतावनी

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली और जेम्‍स एंडरसन के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्‍ट मैच के चौथे दिन कोहली और एंडरसन के बीच तीखी बहस हुई। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 17वें ओवर की है। कोहली तब पुजारा के साथ बल्‍लेबाजी कर रहे थे। एंडरसन और कोहली दोनों बहस करते हुए नजर आए, जिसमें भारतीय कप्‍तान तेज गेंदबाज को कहते हुए पाए गए कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच उनके घर का आंगन नहीं और उन्‍हें इस पर नहीं चलना चाहिए। कोहली को यह भी कहते हुए पाया गया, 'बोलना, बोलना, बोलना। क्‍या उम्र ने आपको ये बनाया है।' कोहली और एंडरसन के बीच शब्‍दों के बाण ओवर की समाप्‍ति के बाद रूके। स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कोहली के जुबानी हमले पर जवाब देते हुए एंडरसन के लॉर्ड्स में प्रदर्शन और समर्थन का ध्‍यान दिलाया। ब्रॉड ने दावा किया कि सम्‍मानित बोर्ड बताता है कि लॉर्ड्स वास्‍तव में उनके घर का असली आंगन है। ब्रॉड ने साथ ही कहा कि कोहली के बयान उन्‍हें मुसीबत में डाल सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

श्रीलंका का प्रमुख खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका के बल्‍लेबाज कुसल परेरा कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। इस खबर के बाद कुसल परेरा के अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलने पर सस्‍पेंस बन गया है। इस साल की शुरूआत में इंग्‍लैंड में श्रीलंका की कप्‍तानी करने वाले कुसल परेरा कंधे में दर्द के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर हो गए थे। कुसल परेरा की गैरमौजूदगी में दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का नेतृत्‍व किया और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। इस बीच ट्रेनिंग में वापसी के लिए कुसल परेरा आरटी-पीसीआर टेस्‍ट से गुजरे, जिसमें खुलासा हुआ कि क्रिकेटर इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्‍वपूर्ण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 30 साल के कुसल परेरा ने अब तक 22 टेस्‍ट, 107 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मिलाकर 8 शतक लगाए और 5595 रन बनाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

किंग्सटन टेस्ट : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर दर्ज की रोमांचक जीत

केमार रोच के नाबाद 30 रनों के बदौलत सोमवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर दौ मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोच ने जेडेन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की, इस दौरान जेडेन ने नाबाद दो रन बनाए, रोच अपने तीस रन के बदौलत 1,000 टेस्ट रन पूरे किए। रोच 1,000 रन बनाने और 200 से अधिक विकेट लेने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो गए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए पाकिस्तान ने अंतिम पारी में168 रनों का टारगेट दिया था, वेस्टइंडीज ने चाय तक 7 विकेट गवां कर 114 बना लिए थे। उसके बाद रोच ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। मैच के बाद रोच ने कहा, मेरी योजना सकारात्मक थी। मैं बस हर गेंद को उसके मेरिट पर खेल रहा था। ये अभी तक का मेरा सबसे शानदार पारी है। मैं बस गैप में खेल रहा था और रन बनाने की कोशिश कर रहा था, मैने जेडेन को बस यही कहा कि वे अपना विकेट बचा कर खेले और उसने बेशक शानदार खेल दिखाया। जेडेन भविष्य के उभरते सितारे हैं, उन्होंने जैसे पांच विकेट निकाला वह भी काबिल ए तारिफ है। मै उन्हे आने वाले मैचों के लिए ढेर सारी शुभकामनाए देता हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

राशिद अपने परिवार को अफगानिस्तान से नहीं निकाल पा रहे: पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपने देश के हालात को लेकर चिंतित हैं और अपने परिवार को वहां से नहीं निकाल पा रहे हैं। मौजूदा संकट के कारण काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुनिया भर से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। रविवार को तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद से कोई भी उड़ान अफगान हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकती है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, बहुत सी चीजें हैं जो वहां हो रही हैं। हमने इस बारे में लंबी बातचीत की है और इसे लेकर राशिद चिंतित हैं। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे है और उसके लिए यह समय बहुत ही कठिन है। पीटरसन ने आगे कहा, राशिद के इतने दबाव में रहते हुए भी इतना शानदार प्रदर्शन करना यह दी हंड्रेड के लिए बेहद प्रेरणादाई है। राशिद ब्रिटेन में जारी दी हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia