खेल: गिल, रोहित और बुमराह के साथ इन खिलाड़ियों का सीओई में होगा फिटनेस टेस्ट और DPL में आपस में भिड़े पांच खिलाड़ी

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी फिटनेस आकलन के लिए सीओई पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर डीपीएल के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

गिल और रोहित का सीओई में बुमराह, जायसवाल, सुंदर के साथ फिटनेस टेस्ट होगा

भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20 उपकप्तान शुभमन गिल आगामी एशिया कप के लिए दुबई जाने से पहले फिटनेस आकलन और तैयारियों के लिए यहां बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) पहुंच गए हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को नौ सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पहले चार सितंबर को दुबई में इकट्ठा होना है।

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी फिटनेस आकलन के लिए सीओई पहुंच गए हैं।

फिटनेस की जांच रविवार से शुरू हो सकती है और सभी की निगाह एक दिवसीय टीम के कप्तान रोहित पर टिकी रहेगी जो टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी टूर्नामेंट से पूर्व तैयारियों के लिए सीओई पहुंच चुके हैं।

पीटीआई को पता चला है कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर भी सीओई पहुंचने वाले हैं।

डीपीएल में आचार संहिता के उल्लंघन पर पांच खिलाड़ियों पर जुर्माना

भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार को यहां साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया।

कप्तान नितीश राणा के तूफानी शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने शुक्रवार को एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराकर डीपीएल के क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया।

वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को मैच के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए अधिकतम सजा दी गई है। उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार) पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’


बल्लेबाजी में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने पर ध्यान दे रहे हैं: अमोल मजूमदार

भारतीय महिला टीम को एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीतने के लिए तैयार कर रहे मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने शनिवार को कहा कि वह यहां चल रहे अभ्यास शिविर में बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और चाहते हैं कि बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय बिताएं।

एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अभ्यास शिविर के पूरा होने के बाद भारत विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच खेलेगा। वन डे विश्व कप 30 सितंबर को शुरू होगा और दो नवंबर तक चलेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मजूमदार ने कहा, ‘‘हम वास्तव में बल्लेबाजी में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताना चाहते हैं। गेंदबाजों की बात करें तो मुझे लगता है कि फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण है। हम मैच में इस पर काम करेंगे। ’’

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी 25 अगस्त से यहां अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं।

दलीप ट्रॉफी : तीसरे दिन की समाप्ति तक नॉर्थ जोन के पास 563 रन की बढ़त

दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल-1 में तीसरे दिन की समाप्ति तक नॉर्थ जोन मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इस टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 388 रन बना लिए हैं। टीम के पास 563 रन की विशाल लीड है।

बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में जारी इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 405 रन बनाए। टीम के लिए कन्हैया वधावन ने 152 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन बनाए। इनके अलावा आयुष बडोनी ने 60 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।

विपक्षी टीम की ओर से मनीषी ने 111 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए, जबकि सूरज जायसवाल को 2 विकेट हाथ लगे।

इसके जवाब में नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में महज 230 रन पर सिमट गई। इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ईस्ट जोन महज 66 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान रियान पराग ने टीम को संभाला, लेकिन उसे विशाल स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। नॉर्थ जोन की ओर से विराट सिंह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। इनके अलावा, उत्कर्ष सिंह ने 38, जबकि रियान पराग ने 39 रन जुटाए।


टी20 में पोलार्ड का जलवा, 14,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरॉन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी माना जाता है। 38 साल के पोलार्ड इस सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को बारबडोस के खिलाफ हुए मैच में पोलार्ड ने अपने 14,000 टी20 रन पूरे किए।

बारबडोस के खिलाफ हुए मैच में पोलार्ड जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टी20 में 14,000 रन पूरे करने के लिए 19 रन की जरूरत थी। पोलार्ड ने 9 गेंद पर 19 रन बनाकर अपने 14,000 रन पूरे किए।

क्रिस गेल के बाद टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले पोलार्ड दूसरे बल्लेबाज हैं।

 क्रिस गेल ने 2005 से 2022 के बीच राष्ट्रीय टीम, घरेलू टीम और लीग क्रिकेट के कुल 463 मैचों की 455 पारियों में 22 शतक और 88 अर्धशतक की मदद से 14,562 रन बनाए। गेल टी20 के सर्वोच्च स्कोरर हैं।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia