CWG 2022: 21 साल की अंशु मलिक ने रेसलिंग में जीता सिल्वर, फाइनल में करारी टक्कर देकर हारीं, भारत को मिला 21वां पदक

अंशु फाइनल में गोल्ड से चूक गईं। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का 21वां पदक है। अंशु को फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने 6-4 से हराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में एक और पदक आ गया है। 21 साल की रेसलर अंशु मलिक ने कुश्ती में देश को सिल्वर मेडल दिया है, वो फाइनल में गोल्ड से चूक गईं। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का 21वां पदक है। अंशु को फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने 6-4 से हराया।

बता दें, अंशु ने इससे पहले हर मुकाबले में दबदबा बनाया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया की इरेन सिमियोनिडिस और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरूथोटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज की।

अंशु का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। इस प्रतिभावान पहलवान ने अपने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia