एशिया कप 2025: भारत-पाक मुकाबले से पहले देशभर में कहीं उत्साह तो कहीं विरोध, जानिए लोगों की राय

एशिया कप 2025 में आज होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कहीं, हवन-पूजा की गई तो कहीं इस मैच का विरोध देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह और नाराजगी दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाना है। मुकाबले से पहले लखनऊ से लेकर अहमदाबाद, वडोदरा, जम्मू और दिल्ली तक मैच को लेकर माहौल गर्म है। एशिया कप 2025 में आज होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कहीं, हवन-पूजा की गई तो कहीं इस मैच का विरोध देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह और नाराजगी दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं।

लखनऊ में हवन-पूजा, खिलाड़ियों की जीत की कामना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, "भारत हमेशा जीता है और हमेशा जीतेगा। पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या का बदला हमारे प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन अगर हम नहीं खेलेंगे तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत, पाकिस्तान को एक झटके में हरा सकता है? हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।"


गुजरात में बंटी राय, कहीं समर्थन तो कहीं विरोध

गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट प्रेमी असगर अली ने कहा कि यह मैच नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि देश में इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ खेलना गलत है और भारत को इसका बहिष्कार करना चाहिए।

वहीं, अहमदाबाद के ही एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि खेल और युद्ध को अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम जरूर यह मैच देखेंगे, खेल को खेल की तरह लेना चाहिए।"

वडोदरा में भी लोगों की राय बंटी हुई दिखी। एक क्रिकेट प्रेमी राणा ने प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए कहा, "जैसे खून और पानी साथ नहीं बह सकते, वैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए। हम इस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं।"

वहीं, क्रिकेट प्रेमी मोहित ने कहा कि पाकिस्तान जिसने हमारे लोगों की जान ली, उसके खिलाफ खेलना बिल्कुल गलत है और मैच का बहिष्कार होना चाहिए।

जम्मू में जीत को लेकर विश्वास

जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया पर भरोसा जताया। एक प्रशंसक ने कहा, "भारत हमेशा की तरह जीतेगा। हमारी पूरी टीम मजबूत है। मुझे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से सबसे ज्यादा उम्मीद है। पाकिस्तान का क्रिकेट अब लगभग खत्म हो चुका है।"

एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान की टीम नई है और मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन अगर भारत को अच्छी शुरुआत मिलती है तो जीत आसान हो जाएगी।


दिल्ली में मैच को लेकर उत्साह

दिल्ली में क्रिकेट प्रशंसक प्रवीण कश्यप ने कहा, "यह एक ऐसा मैच है जिसे हर कोई देखना चाहता है। खेल के लिए लोगों का खास लगाव है और भारत-पाकिस्तान मैच को हर कोई देखना चाहता है। कुछ लोग खेल को सिर्फ खेल की तरह देखते हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia