Asia Cup 2025: मैच हारकर भी दिल जीत गई श्रीलंकाई टीम, निसांका-परेरा की जोड़ी ने रचा इतिहास, दिग्गज हुए फिदा

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इसे एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच बताया है। इरफान पठान ने 'एक्स' पर लिखा, "माना जा रहा था कि मैच खत्म हो गया है, लेकिन हमें एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।"

 निसांका-परेरा की जोड़ी ने रचा इतिहास
i
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप में शुक्रवार से पहले तक भारतीय टीम हर मुकाबले को करीब एकतरफा जीतती आ रही थी। लेकिन सुपर-4 का आखिरी मैच फाइनल की पूरी प्रैक्टिस दे गया। वैसे तो इस मैच का कोई ज्यादा महत्व नहीं था, लेकिन श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन ने इस मैच को एशिया कप के अब तक के सबसे रोमांचक मैच के तौर पर स्थापित कर दिया। यह मैच सुपर ओवर तक गया, जिसमें टीम इंडिया श्रीलंका को शिकस्त देने में कामयाब रही। यह मैच अपने साथ कई रिकॉर्ड भी अपने साथ लेकर आया। पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एशिया कप में साझेदारियों का रिकॉर्ड

पथुम निसांका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। यह एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे।

टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में 100+ साझेदारी के मामले में तीसरी जोड़ी पाकिस्तान के उमर अकमल और शोएब मलिक की है, जिसने 29 फरवरी 2016 को यूएई के खिलाफ चौथे विकेट के लिए अटूट 114 रन की साझेदारी की थी।


मैच को लेकर क्या बोले इरफान?

वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इसे एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच बताया है। इरफान पठान ने 'एक्स' पर लिखा, "माना जा रहा था कि मैच खत्म हो गया है, लेकिन हमें एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।"

मुकाबले को लेकर फैंस की राय 

मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी सीट से चिपके हुए थे। अंतिम ओवरों की एक-एक गेंद फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही थी।

मुकाबले के बाद एक फैन ने स्टेडियम के बाहर आईएएनएस को बताया, "सच कहूं तो मैं एक सुकून भरे मैच की उम्मीद लेकर आया था, लेकिन इस मुकाबले ने मुझे पागलों की तरह चीखने पर मजबूर कर दिया। यह इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला मैच है!"

श्रीलंकाई फैंस ने भी इस रोमांचक मुकाबले को सराहा है। एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "भारत और श्रीलंका को सलाम। यह एक शानदार मैच था, लेकिन सच कहूं तो मेरा दिल अभी भी तेजी से धड़क रहा है!"


सुपर ओवर में टीम इंडिया को मिली जीत

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 61 रन की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए।

इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इस टीम के लिए पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली, जबकि कुसल परेरा ने 58 रन टीम के खाते में जुटाए।

 मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां श्रीलंकाई टीम सिर्फ 2 रन बना सकी और भारत ने पहली ही गेंद पर जीत दर्ज की।

रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल 

अब रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया इस संस्करण में दो बार पाकिस्तान को शिकस्त दे चुकी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पहली बार खिताबी मैच खेला जा रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia