एशिया कप: हैंडशेक विवाद से नहीं उबर पा रही पाकिस्तान की टीम, सवालों से बचने के लिए UAE से मैच से पहले रद्द की PC
यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान को आज रात मीडिया से बात करनी थी, लेकिन बिना किसी कारण बताए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाक टीम इस मैच से पहले अभ्यास करेगी।

अपनी कमजोरियों और विवादों से जूझ रही पाकिस्तान की टीम बौखालाई हुई है। इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है। पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने उनके इस डिमांड को रिजेक्ट कर दिया है। इस बीच बौखलाए पाकिस्तान ने अपने यूएई के खिलाफ मैच से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया है। टीम सूत्रों ने बताया कि ऐसा मैच से हटने की धमकी पर सवालों से बचने के लिए किया गया।
यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान को आज रात मीडिया से बात करनी थी, लेकिन बिना किसी कारण बताए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाक टीम इस मैच से पहले अभ्यास करेगी।
टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इंडिया ने इस ग्रुप से सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उनके खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार देर रात जारी किए गए एक बयान में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने जीत के बाद भारतीय टीम के व्यवहार को ‘‘खेल भावना के अनुरूप नहीं’’ करार दिया।
सूर्यकुमार ने कहा था कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का निर्णय अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का उनका तरीका है। सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा, ‘‘हमने टीम के साथ मिलकर फैसला लिया। हम सिर्फ़ खेलने आए थे। हमने उन्हें जवाब दिया। कुछ चीज़ें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। ’’