Asia Cup: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर दिखाया सीरीज से बाहर का रास्ता, अब फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2023 में फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। सुपर चार राउंड में श्रीलंका ने अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया और चार अंक के साथ फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया।

बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। 


पाकिस्तान की शुरुआत वैसी नहीं रही जैसी उन्हें उम्मीद थी, एक बार फिर फल्खर ज़मान जल्दी आउट हो गए। कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और शफीक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर एक बार फिर बाएं हाथ के स्पिनर का शिकार बने, क्योंकि डुनिथ वेललेज ने उन्हें बचाव में आगे बढ़ाया और उनका विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान 27.4 ओवर के बाद 130/5 पर परेशानी की स्थिति में था, लेकिन तभी बारिश ने खेल में बाधा डाली और उसकी किस्मत बदल गई। गेंद कम घूमने लगी और थोड़ी नम हो गई, क्योंकि इफ्तिखार और रिजवान ने बेहतर बल्लेबाजी परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया।

दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और कम जोखिम भरे शॉट खेले लेकिन डेथ ओवरों में खेल खींचने में सफल रहे। इस शानदार साझेदारी ने छठे विकेट के लिए स्कोर में 108 रन जोड़े जो अब पाकिस्तान के लिए एशिया कप में वनडे में सबसे ज्यादा है। रिजवान ने 73 गेंदों में 86 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 40 में से 47 रन बनाए।

मैथीसा पथिराना गेंद से स्टार थे, उन्होंने पाकिस्तान को शुरुआती झटका दिया और 8 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना स्पैल समाप्त करने से पहले अच्छी तरह से सेट अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद हैरिस को पवेलियन भेज दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia