एशियन गेम्स LIVE: तेजिंदर पाल सिंह ने एशियाई रिकॉर्ड कायम करते हुए भारत को दिलाया 7वां गोल्ड
18वें एशियाई खेलों में भारत के तेजेन्दरपाल सिंह तूर ने शॉट पुट स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड कायम करने के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए भारत को 7वां गोल्ड दिलाया।

तेजेन्दरपाल की ऐतिहासिक सफलता, शॉट पुट में बने एशियाई चैम्पियन
भारत के तेजेन्दरपाल सिंह तूर ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत को 7वां गोल्ड दिलाया। तूर ने शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। एशियाई खेलों में यह एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 20.57 मीटर का रिकार्ड था, जो सऊदी अरब के अब्दुलमजीद अल्हाबाशी ने 2010 एशियाई खेलों में बनाया था। भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां स्वर्ण पदक है।
एशियाई खेल(स्क्वॉश): सौरभ घोषाल को कांस्य से करना पड़ा संतोष
भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में हांगकांग के चुंग मिंग एयू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और मैच को 3-2 से अपने नाम किया।
घोषाल ने मैच की दमदार शुरुआत की और आसानी से पहला सेट को अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी दूसरे सेट में भी घोषाल को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए और पांच सेट के मैच 0-2 से पीछे हो गए।
इसके बाद, मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और चुंग मिंग एयू ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी ने आगे भी दमदार खेल दिखाया और अगले दो सेट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
जोशना चिनप्पा ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में जोशना चिनप्पा स्क्वैश महिला एकल के सेमीफाइनल में 1-3 से हार गई हैं। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।
तीरंदाजी: क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे ने 6-2 से मात दी।
पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 56 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में विपक्षी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फिर से 56 अंक अर्जित किए जबकि भारत केवल 51 अंक ही हासिल कर पाया।
भारतीय टीम ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए 55-52 से जीत दर्ज की। हालांकि, चौथे सेट में चीनी ताइपे ने भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और 57-47 से सेट को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले, प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मंगोलिया को 5-3 से मात दी थी।
पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं मंगोलिया की टीम ने 50 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में भारतीय टीम ने 52 और उसकी विपक्षी टीम ने 51 अंक लिए। तीसरे सेट में भारत के हिस्से 55 और मंगोलिया के हिस्से 56 अंक आए। चौथे सेट में दोनों टीमों ने 54-54 अंक लिए।
बैडमिटन: फितरानी को हराकर सायना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
सायना नेहवाल ने 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सायना ने प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की फितरानी को आसान मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी।
सायना को यह मैच जीतने में 31 मिनट का समय लगा, इस दौरान वह अपनी विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रहीं। फितरानी के पास सायना के बेहतरीन स्मैश का कोई जबाव नहीं था। फितरानी को इस मैच में अपनी गलतियों का भी खामियाजा भुगतना पड़ा।
निशानेबाजी: फाइनल में प्रवेश करने से चूके अनीश
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। अनीश स्पर्धा के दूसरे क्वालीफिकेशन में 9वें स्थान पर रहे। उन्होंने दो स्टेज के बाद कुल 576 का स्कोर किया।
वहीं शिवम शुक्ला 569 भी फाइनल में जाने से चूक गए। उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया। अनीश ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार फाइनल की रेस में बने हुए थे, लेकिन अंत में वह राह भटक बैठे और फाइनल में नहीं जा पाए। अनीश ने क्वालीफाइंग की पहली स्टेज में 293 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया था। उसने दूसरे क्वालीफिकेशन में 283 का स्कोर किया ।
एथलेटिक्स: राजीव अरोकिया 400 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत के एक और पुरुष धावक राजीव अरोकिया ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उनकी हीट में पहले स्थान पर कतर के हसन अबडाएलेह रहे जिन्होंने 46.28 सेकेंड का समय निकाला। राजीव से पहले मोहम्मद अनस ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
तीरंदाजी: भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया।
भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से भिड़ेगी, जिसने सऊदी अरब को 6-0 से मात देकर अंतिम-8 का सफर तय किया। इससे पहले भारत की महिला रिकर्व टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
एथलेटिक्स में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुंचे अनस
भारत के धावक मोहम्मद अनस ने 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अनस ने 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
कनोए: हीट-2 में भारतीय महिला टीम 5वें स्थान पर रही
18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को भारत की महिला कनोए टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर 5वें स्थान पर रही। भारतीय टीम ने एक मिनट 0.452 सेकेंड का समय निकाला। उसकी हीट में चीन पहले, इंडोनेशिया दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रही।
इस स्पर्धा में कुल दो हीट में 12 टीमों को बांटा गया था, जिसमें से पहले दौर में हर हीट में शीर्ष-3 टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि बाकी टीमें रेपचेज मुकाबले में उतरेंगी। इस लिहाज से भारतीय टीम रेपचेज में अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में जगह बना सकती हैं।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में, एथलेटिक्स और बैडमिंटन से मेडल की उम्मीद
इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों का आज 7वां दिन है। आज भी भारत के कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। आज से एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं। दुती चंद से 100 मीटर रेस, हिमा दास और निर्मला शेरोन से 400 मीटर रेस में मेडल की उम्मीद है। वहीं बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दूसरे राउंड में कोर्ट पर उतरेंगी। वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर 94 किलोग्राम भारवर्ग में अपना दम दिखाएंगे।
इस बीच आज भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया को 5-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं मंगोलिया की टीम ने 50 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में भारतीय टीम ने 52 और उसकी विपक्षी टीम ने 51 अंक लिए। तीसरे सेट में भारत के हिस्से 55 और मंगोलिया के हिस्से 56 अंक आए। चौथे सेट में दोनों टीमों ने 54-54 अंक लिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia