Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल, इंडिया ने अब तक 4 स्वर्ण समेत 16 पदक किया अपने नाम

एशियन गेम्स का आज चौथा दिन है। शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। भारत ने अब तक कुल 16 मेडल जीते हैं, जिनमें स्वर्ण पदकों की संख्या 4 है।

एशियन गेम्स: शूटिंग में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल।
एशियन गेम्स: शूटिंग में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल।
user

नवजीवन डेस्क

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज चौथा दिन है। शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला।

25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की मजबूत तिकड़ी ने सटीक निशाना लगाते हुये रैपिड राउंड के बाद कुल 1,759 का स्कोर बनाया और चीन और दक्षिण कोरिया को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

भारत की झोली में बुधवार को शूटिंग में आने वाला यह दूसरा मेडल है। इससे पहले मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट सिल्वर मेडल जीता।

भारत के हिस्से में अब 4 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। भारत ने शुरुआती तीन दिनों में 14 मेडल जीते थे। वहीं तीसरे दिन घुड़सवारी टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया। तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया। भारत ने अब तक कुल 16 मेडल जीते हैं, जिसमें स्वर्ण पदकों की संख्या 4 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Sep 2023, 9:42 AM