Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पुरस्कार और एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पिछले साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
user

नवजीवन डेस्क

एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बैटिंग और टिटास साधु की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसके बाद युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टिटास साधु ने चार ओवरों में 3-6 की घातक गेंदबाजी की, जिससे भारत ने श्रीलंका को 19 से हराकर एशियाई खेलों में महिलाओं की टी20 स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति (46 रन) और जेमिमा (42 रन) के दम पर श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत ने 19 रन से मुकाबला जीत लिया। आज का मैच टी20 कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर का 100वां मैच भी था, जो दो मैचों का निलंबन खत्म होने के बाद वापस लौटी थीं।


इस साल की शुरुआत में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में दमदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहीं टिटास ने सटीकता से भरे स्पैल में तीन विकेट लिए, जिसमें पहले ओवर में डबल विकेट भी शामिल था। वहीं, राजेश्वरी को दो विकेट मिले। दीप्ति, पूजा और देविका को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को हराया था और सेमीफाइनल में कांस्य पदक विजेता बांग्लादेश को हराया। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पुरस्कार और एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पिछले साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia