Asian Games: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा, देवताले और ज्योति फाइनल में

देवताले और वर्मा दोनों ने मंगलवार को सेमीफाइनल में कोरियाई विरोधियों को हराकर 7 अक्टूबर को फाइनल में मुकाबला तय किया, जिससे पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत में भारत के दो पदक पक्के हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

अभिषेक वर्मा और ओजस देवतले एशियन गेम्स में पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से प्रत‍िस्पर्धा करेंगे। यानी पुरुषों की तीरंदाजी में भारत के लिए दो मेडल पक्के हो चुके हैं।

देवताले और वर्मा दोनों ने मंगलवार को सेमीफाइनल में कोरियाई विरोधियों को हराकर 7 अक्टूबर को फाइनल में मुकाबला तय किया, जिससे पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत में भारत के दो पदक पक्के हो गए।

कंपाउंड महिला व्यक्तिगत में भी भारत का पदक पक्का हो गया क्योंकि ज्योति ने सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन और हमवतन अदिति को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

पुरुष कंपाउंड इंडिविजुअल में, अभिषेक ने पहले सेमीफाइनल में कोरिया गणराज्य के जू जाहून को 147-145 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ओजस देवताले ने कोरियाई यांग जियोवोन को 150-146 से हराया। 

कंपाउंड महिला व्यक्तिगत फाइनल में ज्योति 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में कोरिया गणराज्य की सो चैवोन से भिड़ेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia