Asian Games: क्वार्टर फाइनल में हार के साथ पीवी स‍िंधु का सफर खत्म, चीनी ख‍िलाड़ी बिंग जियाओ ने हराया

महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पी.वी सिंधु को चीनी ख‍िलाड़ी बिंग जियाओ ने 16-21, 12-21 से हरा द‍िया है।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

19वें एशियाई खेलों में महिला एकल बैडमिंटन में भारत का अभियान गुरुवार सुबह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ से हार के साथ समाप्त हो गया।

महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पी.वी सिंधु को चीनी ख‍िलाड़ी बिंग जियाओ ने 16-21, 12-21 से हरा द‍िया है।

सिंधु ने टोक्यो में ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए एक यादगार मैच में बिंग जियाओ को हराया था। दोनों ने बीडब्ल्यूएफ सर्किट में कई लड़ाइयां लड़ी हैं और आमने-सामने के रिकॉर्ड में चीनी खिलाड़ी सिंधु पर 11-7 से आगे हैं।

इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक खेलों में कांस्य और इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia