छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चपेट में आए 12 नागरिक, तीन की हालत गंभीर

दंतेवाड़ा जिले में सुबह नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आईईडी ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें, दंतेवाड़ा जिले में सुबह नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं। पल्लव ने बताया कि आज सुबह बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ ग्रामीण नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा थे। सुबह करीब 7।30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया। पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ​अभियान जारी है। बता दें कि नक्सली बीते 26 जुलाई से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान पुलिस विशेष अलर्ट मोड में है। इसके तहत ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को ट्रेस करना, उनके स्मारकों को ध्वस्त करने और नक्सलियों की गिरफ्तारी करने की कवायद तेज कर दी गई है। सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल के जवानों द्वारा नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia