ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम घोषित, इस खिलाड़ी की हुई वापसी, जानें किन और खिलाडियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ने मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। विश्व कप से पहले सितंबर में भारत में तीन टी20 मैचों के दौरे पर भी डेविड टीम में रहेंगे और यह उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका प्रदान करेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें सिंगापुर में जन्मे और पर्थ में पले-बढे टिम डेविड को लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप का पिछला चैंपियन है। पैट कमिंस न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज चूकने के बाद टीम में लौटे हैं जबकि एडम जम्पा भी अपने बेटे यूजीन के जन्म के बाद टीम में शामिल किये गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। विश्व कप से पहले सितंबर में भारत में तीन टी20 मैचों के दौरे पर भी डेविड टीम में रहेंगे और यह उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका प्रदान करेगा।

सिंगापुर में जन्मे डेविड बीबीएल समेत विश्व की कई टी20 लीग में धाकड़ बल्लेबाजी के लिए नाम कमा चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय या राजकीय अनुबंध के ढांचे से बाहर टीम में चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वर्तमान में उनका ऑस्ट्रेलिया में इकलौता करार होबार्ट हरिकेंस टीम के साथ है और वह इससे पहले सिंगापुर के लिए 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और नैसर्गिक रूप से बड़े शॉट लगाते हैं। उनके आने से हमारी टी20 टीम में बल्लेबाजी की गहराई और बढ़ेगी।"

इससे पहले भी पिछले सीजन श्रीलंका के विरुद्ध टीम में उन्हें शामिल करने की बात हुई थी लेकिन फिर यह फैसला लिया गया था कि उन्हें पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस में खेलने दिया जाए ताकि उन्हें निरंतर मैच खेलने का मौका मिले। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 194.40 के स्ट्राइक रेट और 39.71 के औसत से 278 रन बनाए थे और उसी दौरान उन्हें आईपएल में मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा।

बेली ने कहा, "उनका सफर काफी अलग रहा है और यह एक उत्साहजनक बात है। किसी खिलाड़ी के लिए केवल फ्ऱैंचाइज क्रिकेटर होना शायद थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। शायद यह आगे और देखने को मिलेगा।"

डेविड पिछले साल यूएई में विश्व कप जीतने वाली टीम से इकलौते बदलाव होंगे। वह उस टीम से लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन की जगह लेंगे। चयनकर्ताओं के अनुसार घरेलू परिस्थितियों में अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बड़ा सवाल यही होगा कि एकादश में डेविड को कैसे जगह दी जाए। एंर्डयू मैकडोनाल्ड के मुख्य कोच बनने के बाद स्टीवन स्मिथ, जिनकी बल्लेबाजी की शैली शायद टी20 क्रिकेट में उन्हें सबसे ज्यादा दबाव का पात्र बनाती है, अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने लगे हैं।

कार्यभार प्रबंधन के लिए डेविड वॉर्नर को भारत में होने वाले टी20 मैचों में आराम दिया गया है और टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन खेलेंगे। 25 सितंबर को खत्म होने वाली इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की तैयारी के तहत अपने घर में अक्तूबर की शुरूआत में वेस्टइंडीज के साथ दो मैच और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा।

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम इस प्रकार है: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia