मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर आस्ट्रेलिया ने कायम रखी एशेज  

इंग्लैंड ने लंच के बाद चार विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया। जोए डेनली ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी को दो रन से आगे बढ़ाया। मेजबान टीम टी ब्रेक होने तक 166 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान जो रूट बिना खता खोले वापस पवेलियन लौट गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तेज गेंदबाज पैट कमिंस (43 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त देकर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। आस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी उसने अब 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद अब एशेज आस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगा। इंग्लैंड अब अगर पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच जीतता भी है तो वह केवल सीरीज 2-2 से बराबर ही कर सकती है, लेकिन वह आस्ट्रेलिया से एशेज नहीं छीन सकती है।

मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रलिया ने इंग्लैंड के सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा था। इंगलैंड ने टी ब्रेक होने तक मेजबान अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट और बल्लेबाज बर्न्स बिना खाता खोले ही कमिंस का शिकार हो गए।

इंग्लैंड ने लंच के बाद चार विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया। जोए डेनली ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी को दो रन से आगे बढ़ाया। मेजबान टीम ने लंच के बाद अपने स्कोर में छह रन का ही इजाफा किया था कि डेनली अपना विकेट गंवा बैठे।


डेलनी को लॉयन ने मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच कराया। डेनली ने 123 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद बेयरस्टो ने बटलर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो टीम के 138 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में मिशेल स्टॉर्क की गेंद पर आउट हुए। बेयरस्टो ने 61 गेंदों पर एक चौके के सहारे 25 रनों का योगदान दिया।

बेयरस्टो के आउट होने के बाद बटलर और ओवर्टन ने टी ब्रेक होने तक इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया। इसके बाद जोस बटलर के रूप में इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया। आठवें विकेट के लिए खेलने आए जोफ्रा आर्चर भी महज़ एक रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद लीच और ऑवरटर्न काफी देर तक पिच पर जमे रहे।


इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ के पहली पारी में बनाए दोहरे शतक (211) के दम पर अपनी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 301 रनों पर समेट दिया और पहली पारी में 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने फिर दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को चार और नाथन लॉयन तथा मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia