खेल की 5 बड़ी खबरें: T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से चूंकी भारतीय महिला टीम और हार्दिक की टीम में वापसी

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को 85 रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महिला टी-20 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को 85 रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया। आस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा उसने इस बार अपने खिताब का बचाव भी किया है। मेजबान टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी।

यहां करीब 80,000 दर्शकों की मौजूदगी में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को पांच गेंद शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18 जबकि स्मृति मंधाना ने 11 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने चार और जेस नोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंड्या की वापसी

चोट से वापसी कर शानदार फॉर्म में दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भारत की वनडे टीम में वापसी हो गई है। हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के साथ 12 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज भारत में होगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने रविवार को टीम का ऐलान किया। सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा।

टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

किंग्स इलेवन पंजाब के सपोर्टिग स्टाफ टीम की घोषणा

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के आगामी सीजन से पहले अनिल कुंबले के नेतृत्व में अपने सपोर्टिग स्टाफ टीम की घोषणा की। पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले टीम के साथ मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन के निदेशक के रूप में काम करेंगे। उनके साथ जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट एवं इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच एंडी फ्लावर का साथ मिलेगा जो टीम के सहायक कोच हैं। कुंबले ने कहा, "हम जिस टीम का निर्माण करने में कामयाब रहे हैं वह बिल्कुल अभूतपूर्व है। हमारे सहयोगी स्टाफ का प्रत्येक सदस्य काफी अनुभवी है जो हमें उन लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करेगा जो हमने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए निर्धारित किए हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इसके अलावा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच हैं। वहीं, शनिवार को ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़ेगे। लैंगवेल्ट दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच भी रह चुके है।

मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर: पूजा ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने रविवार को यहां जारी एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके आगामी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फेड कप: पहली बार प्लेऑफ में पहुंचा भारत

भारत ने इंडोनेशिया को 2-1 से हराते हुए पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में जगह बना ली है। भारत को प्लेऑफ में पहुंचाने में अंकिता रैना की अहम भूमिका रही। अंकिता ने एकल मुकाबले में अल्दीला सुत्जियादी को हराते हुए भारत को यह सफलता दिलाई। इससे पहले अंकिता ने सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए युगल मुकाबला जीता था। प्लेऑफ मुकाबले अप्रैल में आयोजित होंगे। भारत ने ग्रुप स्टेज की शुरुआत चीन के खिलाफ हार से की थी लेकिन बाद में उसने लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। भारतीय टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही। उसका सामना लातविया या फिर नीदरलैंड्स से हो सकता है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */