खेल की खबरें: ICC वार्षिक रैंकिंग अपडेट में AUS का कमाल और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा ये पूर्व अंडर-19 भारतीय कप्तान

आईसीसी द्वारा जारी महिला रैंकिंग के वार्षिक अपडेट में ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 में दबदबा देखने को मिला है और भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद को एक क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ICC वार्षिक रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका

आईसीसी ने महिला रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी किया और इसमें ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 में दबदबा देखने को मिला है। सफ़ेद गेंद के दोनों ही प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम मौजूद है। वहीं टी20 रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की टीम से 14 की बढ़त को बढ़ाते हुए 18 पॉइंट्स कर दिया है। हालिया अपडेट में वनडे रैंकिंग में किसी भी पोजीशन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इस अपडेट में 2018-19 सीजन में हुई सभी श्रृंखलाओं के अंक हटाकर, 2019-20 से अब हुई सभी सीरीज के अंको को शामिल किया गया है। अक्टूबर, 2021 से पहले तक हुई सीरीज के 50 प्रतिशत अंक, वहीं इसे बाद हुई सभी सीरीज के पूरे प्रतिशत अंक लिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं और 170 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) अन्य टीमें हैं, जिनकी रेटिंग तीन अंकों में है।

टी20 में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड 18 पॉइंट्स पीछे है। न्यूजीलैंड और भारत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर कब्ज़ा किया। इसके अलावा तंजानिया और नेपाल ने क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं और उन्हें दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। नामीबिया 21वें से 17वें और हांगकांग 24वें से 20वें स्थान पर पहुंच गया है। जर्सी (28वें से 22वें स्थान पर), इटली (38वें से 28वें स्थान पर) और मोजाम्बिक (45वें से 33वें स्थान पर) अपडेट में शामिल कुछ उल्लेखनीय हलचल है। वहीं कुल टीमों की संख्या 60 से गिरकर 48 हो गई है। पिछले तीन सालों में आठ टीमें ऐसी रही हैं, जिन्होंने बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेला। वहीं चार टीमें ऐसी रहीं जो छह मैचों वाली शर्त को नहीं पूरा कर पाईं। चीन, फिजी, जापान, माली, म्यांमार, समोआ, दक्षिण कोरिया और वानुअतु इस अवधि के दौरान नहीं खेले हैं जबकि इंडोनेशिया, मैक्सिको, नॉर्वे और पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) ने छह से कम मैच खेले हैं।

खेल की खबरें: ICC वार्षिक रैंकिंग अपडेट में AUS का कमाल और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा ये पूर्व अंडर-19 भारतीय कप्तान

हॉकी प्रो लीग के पहले सत्र के लिए भारत ने 33 संभावित खिलाड़ियों घोषित

भुवनेश्वर में प्रो लीग 2022-2023 सीजन की तैयारी के लिए 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए 33 सदस्यीय कोर ग्रुप की शनिवार को घोषणा की गयी, जिसमें लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं । भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले डबल हैडर मैचों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड और स्पेन से भिड़ेगी। कोर ग्रुप में अनुभवी गोलकीपर शामिल हैं, पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, पवन। डिफेंडर्स जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीव जेस, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मंदीप मोर, यशदीप सिवाच, दीपसन टिर्की, संजय, मंजीत और सुमित शामिल हैं। साथ ही मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल और पवन राजभर भी साथ में हैं।

फारवर्ड आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनिंदर सिंह, मो. कोर ग्रुप में राहील माउसेन, एस.कार्थी, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह का नाम लिया गया है। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "प्रो लीग 2022/23 हमें पुरुषों के विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला से पहले काम करने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में अंतर्²ष्टि प्रदान करेगा। स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और खिलाड़ी हॉकी के आगामी महीनों को लेकर उत्साहित हैं। हमने कोर ग्रुप में कुछ नए खिलाड़ियों के नाम चुने हैं जिन्होंने काफी संभावनाएं दिखाई हैं और मौका मिलने पर प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।" 28 अक्टूबर को अपने शुरूआती मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। उनका अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को स्पेन से होगा। भारत अपना अगला डबल हेडर मैच 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद 6 नवंबर को स्पेन के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगा। टीम साई, बेंगलुरु में तीन सप्ताह के शिविर के बाद 21 अक्टूबर को भुवनेश्वर जाएगी।

खेल की खबरें: ICC वार्षिक रैंकिंग अपडेट में AUS का कमाल और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा ये पूर्व अंडर-19 भारतीय कप्तान

उन्मुक्त चंद को क्रिकेट खेलने के दौरान आंख में लगी चोट

भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद को एक क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लग गई, जहां उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। चंद वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस में अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह हाल ही में बिग बैश लीग में खेलने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने बीबीएल-11 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू किया। शनिवार को उन्होंने आंख में लगी चोट की एक छवि सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा, "यह एक एथलीट के लिए कभी भी आसान यात्रा नहीं रही। कुछ दिन बाद आप विजयी होकर घर वापसी करते हैं और दूसरे दिन निराश भी होते हैं, जहां आप चोट और खरोंच के साथ दर्द महसूस कर रहे होते हैं।"

आस्ट्रेलिया में 2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले उन्मुक्त ने 67 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसमें 3,300 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनका करियर भारत में आगे नहीं बढ़ पाया और विदेशों में बेहतर अवसरों की तलाश करने का फैसला किया और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 16 सितंबर को, एमएलसी ने ट्वीट किया था कि उन्मुक्त 693 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। एमएलएस ने ट्वीट किया था, "उन्मुक्त चंद इस सीजन में 693 रनों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बने हुए हैं।"

खेल की खबरें: ICC वार्षिक रैंकिंग अपडेट में AUS का कमाल और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा ये पूर्व अंडर-19 भारतीय कप्तान

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हराया

भारतीय टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी और मजबूत क्षेत्ररक्षण के दम पर महिला एशिया कप के अपने कारवां का आगाज जीत के साथ किया। 150 रनों का बचाव करने उतरी भारतीय टीम ने दस गेंद शेष रहते ही पूरी विपक्षी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत ने श्रीलंका के ऊपर 41 रनों की बड़ी जीत हासिल की। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाने के बाद श्रीलंका की टीम को 18.2 ओवर में 109 रन पर निपटा दिया। 53 गेंदों में 76 रन बनाने वाली जेमिमाह रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अपनी शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 33 रन बनाये। जेमिमाह रॉड्रिग्स टीम के 134 के स्कोर पर आउट हुईं और टीम 150 रनों तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका की तरफ से ओशादी रनासिंघे ने 32 रन पर तीन विकेट लिए।

श्रीलंका की पारी में तीन ही बल्लेबाज दहाई की संख्या में पहुंच सकीं। हसिनी परेरा ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाये। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने जीत के बाद कहा, "हमने गेंद के साथ अच्छी शुरूआत नहीं की थी, लेकिन रन आउट और बाद में हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। दीप्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरूआत में हमने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मेरे और जेमिमाह के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हमें लगा कि हमने 20-30 रन कम बनाए, अगर मैंने और जेमिमाह ने आगे बल्लेबाजी की होती तो हम 200 के आसपास पहुंच सकते थे।" प्लेयर ऑफ द मैच बनीं जेमिमाह ने कहा, "मैंने पिछले छह हफ्ते से बैट नहीं छुआ था। लेकिन मैं अपने माता-पिता, कोच और सपोटिर्ंग स्टाफ का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे चोट से उबरने में मदद की। मैंने धीमी और टर्न लेती पिचों पर खेलने का काफी अभ्यास किया था और यह मेरे काम आया। इस जीत से टीम में आत्मविश्वास का संचार हुआ है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia