महिला T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, भारत की दो विस्फोटक ओपनर भी टॉप-10 में शामिल

भारत की तरफ से इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं टीम की उपकप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पांचवें नंबर पर हैं उनकी साथी विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मंगलवार को महिला टी20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। ताजा रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कब्जा कर लिया है। वहीं, दूसरे नंबर पर उनकी टीम की साथी बेथ मूनी हैं। मेग ने लंबे समय से टॉप पोजीशन पर काबिज हमवतन बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 731 पॉइंट्स हासिल करते हुए 728 पॉइंट्स वाली मूनी को दूसरे स्थान पर ढकेला है। वहीं टॉप-10 में दो स्थानों पर भारतीय बल्लेबाजों का भी कब्जा है।

लैनिंग ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करके मूनी को पछाड़ने के लिए एक स्थान की छलांग लगाई। हालांकि आयरलैंड में खराब मौसम ने श्रृंखला के अधिकांश भाग को प्रभावित किया। लैनिंग ने अपने देश के लिए दो पारियों में 113 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर रहीं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास आयरलैंड के खिलाफ ब्रेडी में आया, जब उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में 74 रनों की तेज पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को एक और आसान जीत के लिए 182/4 का विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली।

भारत की तरफ से इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं टीम की उपकप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पांचवें नंबर पर हैं उनकी साथी विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा। इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों की पोजीशन टॉप-5 में बरकरार रही है। तीसरे स्थान पर इस टैली में मौजूद हैं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन। वहीं श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू छठे, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 7वें और न्यूजीलैंड की सूची बेट्स 8वें स्थान पर हैं।

ताहलिया मैकग्राथ ने भी ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है, जिसमें 26 वर्षीय खिलाड़ी प्रतिभाशाली आयरलैंड के खिलाफ अपने अर्धशतक के दम पर 15 स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की तिकड़ी लौरा वोल्वार्ट (14वें), ऐनी बॉश (21वें) और ताजमिन ब्रिट्स (24वें) ने भी प्रोटियाज की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड से निराशाजनक सीरीज हारने के बावजूद बल्लेबाजों की सूची में काफी बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर आगामी राष्ट्रमंडल गेम्स के लिए प्रस्थान किया था और अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने चार पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान कब्जा किया। एक्लेस्टोन ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी बढ़त को और मजबूत करने के लिए श्रृंखला में पांच विकेट भी लिए, जबकि श्रृंखला के अंतिम मैच में बल्ले से योगदान देने के बाद 23 वर्षीय खिलाड़ी ऑलराउंडर रैंकिंग में 16वें स्थान पर आ गईं।

ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जेस जोनासेन गेंदबाजों की सूची में चार स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि टीम की साथी एशले गार्डनर ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर काबिज हो गईं।

वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो स्टार खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज 15वें स्थान पर हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टॉप-20 में 18वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस सूची में 35वें से 36वें स्थान पर आ गई हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 11वें से 14वें स्थान पर खिसक गई हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia