खेल की 5 बड़ी खबरें: लैंगर की कोचिंग शैली से परेशान हैं AUS खिलाड़ी! और रबाडा ने बताया- कैसे लिए 200 टेस्ट विकेट?

AUS क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश देते हैं कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है और रबाडा टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बने हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन और अथक परिश्रम को दिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

लैंगर की 'हेडमास्टर-जैसी' कोचिंग शैली से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुखी : रिपोर्ट

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की हेडमास्टर जैसी कोचिंग शैली से परेशान हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश देते हैं कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों से बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि खिलाड़ी लैंगर के स्वभाव और उनके मूड में बार-बार हो रहे बदलाव से परेशान हो चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "वे गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिए कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उन्होंने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में भी ऐसा ही किया था।" आगे कहा गया है, "ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही। वे छोटी छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल पल बदलाव से तंग आ चुके हैं।"

हालांकि, लैंगर ने आरोपों से सिरे से नकार दिया है और जोर देकर कहा है कि वह कभी भी गेंदबाजों की बैठकों में नहीं जाते हैं। अख्बार ने लैंगर के हवाले से कहा, "मैं कभी भी गेंदबाजों के आंकड़ों के बारे में बात नहीं करता। यहां तक कि मैं कभी भी गेंदबाजों की किसी भी बैठक में नहीं जाता। यही कारण है कि गेंदबाजों का कोच है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिदिन 30,000 दर्शकों मिलेगी एंट्री

सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के प्रतिदिन करीब 30,000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत आठ फरवरी से होने जा रही है और यह 21 फरवरी तक चलेगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया की खेल मंत्री मंत्री मार्टिन पाकुला ने इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और बाकी के मैचों के लिए हालांकि केवल 25000 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। पाकुला ने कहा, "अगले 14 दिनों में कुल 390,000 दर्शक मेलबर्न पार्क में मैच के लिए होंगे। उन्होंने यह संख्या पिछले तीन साल के मुकाबले 50 प्रतिशत है। रॉड लेवर एरिना में अविश्वसनीय माहौल होगा और यह उससे अलग नहीं होगा, जोकि हमने पिछले वर्षों के टूर्नामेंटों में देखा है। यह एक ही नहीं होगा।" आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए टेनिस खिलाड़ी मेलबर्न और एडिलेड में मौजूद हैं, उन्होंने 14 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के पीछे कठिन और अथक परिश्रम : रबाडा

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा हाल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं। रबाडा ने 8154 गेंदों पर 200 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि पाकिस्तान के वकार युनिस 7725 गेंदों पर और रबाडा के हमवतन डेल स्टेन 7848 गेंदों पर टेस्ट में 200 विकेट ले चुके हैं। रबाडा टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बने हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन और अथक परिश्रम को दिया है। रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया। क्रिकइंफो ने रबाडा के हवाला से कहा, "इन नामों की सूची में शामिल होना मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जब आप खेलना शुरू करते हैं तो आपको कभी नहीं लगता कि आप इस तरह की लिस्ट में होंगे और इस तरह के आंकड़े होंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई जादू इसका जवाब है। यह सिर्फ कड़ी मेहनत का नतीजा है और देखना है कि आप कहां बेहतर हो सकते हैं और इसका विश्लेषण कर रहे हैं। यह सब आसान नहीं है।" 25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं। इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीकी बॉलर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं। रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इस सीजन में नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

वर्ष 1934-35 से होती आ रही भारत की प्रमुख राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2020-21 घरेलू सीजन में नहीं होगा। 86 साल में यह पहली बार होगा, जब इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा। 29 जनवरी को अपने सभी संबद्ध राज्य संघों को भेजे गए एक पत्र में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करने के फैसले पर अडिग है। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 टूर्नामेंट के पूरा होने के बाद 50 ओवरों के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट और सीनियर महिला वन डे टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है। एक राज्य संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि बीसीसीआई के संकेतों से साफ जाहिर होता है कि वह रणजी ट्रॉफी के आयोजन को लेकर उत्सुक नहीं है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "पहले दिन से यह तय था कि बीसीसीआई इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करेगा। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी। यह एक दुखद खबर है और भारतीय क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन है।" अध्यक्ष ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह के पत्र का हवाला देते हुए कहा, "यहां तक कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी अपने पत्र में 'रणजी ट्रॉफी' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन उन्होंने फोन पर राज्य संघों से बात करके कहा है कि इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बैडमिंटन वल्र्ड टूर फाइनल : ताई त्जु यिंग और मारिन में होगी खिताबी भिड़ंत


दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई त्जु यिंग रविवार को बैंकाक में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में महिला एकल फाइनल में स्पेनिश ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। ताई ने शनिवार को अपने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 21-18, 21-12 से हराया जबकि मारिन ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-13, 21-13 से हराया।

गत चैंपियन मोहम्मद अहसान और इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान ने पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया, क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कोरियाई जोड़ी चोई सोल्यगू और सेओ सेउंग जे को 23-21, 21-13 से हराया। उनका सामना चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन से होगा, जिन्होंने इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी को 22-20, 21-17 से हराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia