खेल की खबरें: 30 हजार रुपये के लिए क्रिकेट खेलेंगे बाबर आजम? और कोच बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व कप्तान

पाकिस्तान की नेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम सहित शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी ‘रमजान टूर्नामेंट’ में खेलने के लिए तैयार हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान पेन ने संकेत दिया है कि वे कोचिंग में लौट सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पहला वनडे: शिप्ले का पंजा, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 198 रन से रौंदा

मध्यम तेज गेंदबाज हेनरी शिप्ले के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में शनिवार को 198 रन से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रनों के लिहाज से यह न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने 49.3 ओवर में 274 रन बनाये। शिप्ले ने 31 रन पर पांच विकेट और डेरिल मिचेल (2-12) तथा ब्लेयर टिकनर (2-20) ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका को 19.5 ओवर में 76 रन पर समेट दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके 22 मैचों में 160 अंक हो गए हैं। यदि वह सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करता है तो वह पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलकर नंबर एक बन जाएगा। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिन एलेन (51) ने अर्धशतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों ग्लेन फिलिप्स (39) तथा रचिन रविंद्र (49) ने उपयोगी योगदान दिया।

श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 43 रन पर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 76 रन पर सिमट गयी। इस बड़ी हार से श्रीलंका की सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। वह सुपर लीग तालिका में 77 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है जबकि सीरीज में दो मैच बाकी हैं। यदि श्रीलंका बचे हुए दोनों मैच जीत जाता है तो सीधे क्वालिफिकेशन के लिए उसे अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। सुपर लीग में शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधे क्वालिफिकेशन मिलता है जो इस वर्ष भारत में होना है।

खेल की खबरें: 30 हजार रुपये के लिए क्रिकेट खेलेंगे बाबर आजम? और कोच बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व कप्तान

30 हजार रुपये के लिए क्रिकेट खेलेंगे बाबर आजम

पाकिस्तान की नेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम सहित शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी लाहौर में एक बहुप्रतीक्षित ‘रमजान टूर्नामेंट’ में खेलने के लिए तैयार हैं। आजम के अलावा शादाब खान, इहसानुल्लाह, उसामा मीर, आजम खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली जैसे अन्य क्रिकेटर भी इस प्रतियोगित में भाग लेंगे। एक निजी क्रिकेट संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में दो इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट हैं।

बट ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट पहली बार लाहौर में हो रहा है। इस कार्यक्रम से नई प्रतिभाओं का भी पता चलेगा। खास बात यह है कि आयोजकों ने प्रत्येक मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को 30,000 रुपये से सम्मानित करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

विमेंस प्रीमियर लीग का समापन समारोह, कौन करेगा परफॉर्म

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के फाइनल की घड़ी आ गई है, जब हमें महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम मिलेगी। रविवार 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत दिल्ली और मुंबई के बीच होगी। इससे पहले समापन समारोह होगा। महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया। गुजरात जायंट्स और आरसीबी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई, हालांकि दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी थे लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में पहला स्थान बनाया और सीधा फाइनल में प्रवेश किया। एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने यूपी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

रिटायरमेंट के बाद कोच बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने संकेत दिया है कि वे कोचिंग में लौट सकते हैं। 23 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले पेन ने घर में 2021-22 एशेज श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले कप्तानी छोड़ दी थी। उन पर क्रिकेट तस्मानिया की महिला को भद्दे टेक्स्ट संदेश भेजने के आरोप लगे थे। 38 वर्षीय पेन ने पिछले सप्ताह शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के लिए अपना आखिरी घरेलू करियर मैच खेला। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से कहा- यह एक भावनात्मक समय है जब आप उस चीज से आगे बढ़ते हैं जिसकी आप बहुत परवाह करते हैं, लेकिन मैं फिर भी क्रिकेट के खेल में शामिल रहूंगा। पेन ने इस दौरान कोचिंग करने के संकेत दिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */