बैडमिंटन: सिंधु, सायना की हार के साथ ही खत्म हुआ ‘मलेशिया मास्टर्स’ में भारत का सफर 

बीते साल खराब फॉर्म से जूझने वाली सिंधु को नए साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यिंग ने सिंधु को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल के एक और मैच में सायना को मौजूदा चैंपियन कैरोलिना मारिन ने हराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारत का अभिया समाप्त हो गया है। इन दोनों से पहले पुरुष वर्ग में और युगल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी पहले भी निराश कर चुके हैं। सिंधु को महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने मात दी।

बीते साल खराब फॉर्म से जूझने वाली सिंधु से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यिंग ने सिंधु को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा निराश कर दिया। यह मैच 36 मिनट तक चला।

यह सिंधु की यिंग के खिलाफ 12वीं हार है। सिंधु सिर्फ पांच बार ही पूर्व नंबर-1 के सामने जीत हासिल कर सकी हैं। उल्लेखनीय है कि सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन के क्वार्टर फाइनल में यिंग को ही हराया था।

यिंग ने दमदार शुरुआत करते हुए सिंधु पर बढ़त ले ली थी। सिंधु ने कुछ देर बाद वापसी करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया।


यिंग यहां से लगातार चार अंक लेकर 11-7 के स्कोर के साथ ब्रेक में गईं। ब्रेक के बाद भी यिग ने अपनी फॉर्म जारी रखी और पहला गेम 17 मिनट में अपने नाम कर ले गईं।

दूसरे गेम में यिंग ने सिंधु पर सात अंकों की बढ़त ले ली थी। सिंधु ने हालांकि कुछ देर बाद वापसी की और पांच मैच प्वाइंट बचाते हुए यिंग को थोड़ा परेशान कर दिया, लेकिन चीनी ताइपे खिलाड़ी ने अंतत: गेम अपने नाम किया।

क्वार्टर फाइनल के एक और मैच में सायना को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 30 मिनट के भीतर 21-8, 21-7 से हराया। इन दोनों के बीच यह 13वां मुकाबला था। सात बार मारिन विजयी रही हैं।

मारिन शुरू से ही लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता पर हावी रहीं। मारिन ब्रेक में 11-6 की बढ़त के साथ गईं।

दूसरे गेम में भी सायना अपने खेल के स्तर को उठा नहीं पाईं और अपने अंकों को दहाई के संख्या में भी नहीं पहुंचा सकीं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia