खेल की 5 बड़ी खबरें: बायर्न म्यूनिख छठी बार बना चैम्पियंस लीग का 'चैंपियन' और उथप्पा का ये सपना अभी है जिंदा!

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 का खिताब जीत लिया है। बायर्न म्यूनिख ने लिस्बन में रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से मात दी और अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चैम्पियंस लीग: बायर्न म्यूनिख बना विजेता, छठी बार किया खिताब पर कब्जा

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 का खिताब जीत लिया है। बायर्न म्यूनिख ने लिस्बन में रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से मात दी। फाइनल में पहली बार पहुंचे पेरिस सेंट जर्मेन का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इसके साथ ही बायर्न म्यूनिख ने छठी बार (1974, 1975, 1976, 2001, 2013, 2020) खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले उसने 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था। खिताबी मुकाबले का एक मात्र गोल किंग्सले कोमैन ने 59वें मिनट में किया। पेरिस में पैदा हुए कोमन ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ हेडर के जरिए गोल किया, वह चैम्पियंस लीग के फाइनल में स्कोर करने वाले पांचवें फ्रेंचमैन हैं।

उथप्पा बोले- भारत के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है

अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए राष्ट्रीय टीम के रास्ते खोल सकता है। उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। अपने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि अगर आईपीएल में अच्छा सेशन निकलता है तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टेनिस: वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर हुई बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को मार्सेल ग्रानोलर्स और हारासियो जेबालोस की जोड़ी ने हराया। बोपन्ना और शापोवालोव ने काफी मेहनत की लेकिन वह 4-6, 6-7(1) से हार गए। यह बोपन्ना का इस साल डेविस कप के बाद पहला टूर्नार्मेट था। मार्च में वह डेविस कप के मैच में क्रोएशिया के खिलाफ लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे। यह टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकन ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो 13 सितंबर तक चलेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुक्केबाज खेले फुटबॉल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से रुके रहने के बाद भारतीय मुक्केबाजों का राष्ट्रीय शिविर शुरू हो गया है। मुक्केबाज अब अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, संपर्क ट्रेनिंग की अनुमति नहीं है, इसलिए मुक्केबाज सामान्य अभ्यास के लिए रुके हुए हैं। यही बात कोचों को परेशान करने लगी है और यही मुक्केबाजों के बीच ऊब पैदा कर सकता है। ऐसे में कोचों ने सभी पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए एक 'टीम बॉन्डिंग' दिन आयोजित करने का फैसला किया। एक मुक्केबाज के अनुसार, पांच समूह बनाए गए थे और मुक्केबाजों और कोचों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बधिर खेल संघ ने दीपा मलिक पर लगाया पक्षपात का आरोप लगाया

अखिल भारतीय बधिर परिषद (एआईएससीडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पूर्व पैरा एथलीट और खेल रत्न विजेता दीपा मलिक पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति का सदस्य होते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एआईएससीडी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि 2016 पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली दीपा को भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष होने के बाद भी चयन समिति में चुना गया। परिषद ने 22 अगस्त को लिखे पत्र में कहा है, "अगर कोई शख्स किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ में अधिकारी है या कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा है तो उसका राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में चुना जाना गलत है।" दीपा ने हालांकि इस बात को खारिज किया और कहा कि वह खेल रत्न विजेता के तौर पर समिति में शामिल थीं न कि पीसीआई की अध्यक्ष के तौर पर।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */