खेल: एशिया कप से भारत के हटने की खबर को BCCI ने बताया अफवाह और ऐसे कैसे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बनेंगे मयंक

बीसीसीआई ने उस खबर को ‘अटकलबाजी और काल्पनिक’ करार दिया जिसमें दावा किया गया है कि उसने पुरुष एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बैटिंग ने गुजरात टाइटंस के निचलेक्रम से हटा दिया दबाव : संजय बांगड़

खेल: एशिया कप से भारत के हटने की खबर को BCCI ने बताया अफवाह और ऐसे कैसे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बनेंगे मयंक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगड़ ने गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर 10 विकेट की जीत के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन की निरंतर रन बनाने की क्षमता पर आश्चर्य जताया। बांगड़ ने गिल की परिपक्वता और सुदर्शन के शॉट चयन की भी तारीफ की।

 जियोहॉटस्टार से बात करते हुए संजय बांगड़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल और सुदर्शन ने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई उसकी तारीफ की। बांगड़ ने कहा, "दोनों ने बिल्कुल परिस्थितियों की मांग के मुताबिक बल्लेबाजी की। शीर्ष क्रम का एक बार फिर से असाधारण प्रदर्शन, यह आश्चर्यजनक है, कितनी निरंतरता से वे प्रदर्शन कर रहे हैं और एक-दूसरे के पूरक हैं। शुभमन ने पिछले डेढ़ साल में एंकर की भूमिका निभाई है और यह उनके खेल में विकास का प्रतीक है। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी ने निचले क्रम से दबाव हटा दिया है और अब वे जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी करते हैं। यह शानदार है।"

आईपीएल 2025 : टॉम मूडी ने केएल राहुल को लोगों की उम्मीदों से बेहतर खिलाड़ी बताया 

खेल: एशिया कप से भारत के हटने की खबर को BCCI ने बताया अफवाह और ऐसे कैसे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बनेंगे मयंक

केएल राहुल ने रविवार को हुए मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी ने राहुल की तारीफ की और उन्हें लोगों की अपेक्षाओं से बेहतर खिलाड़ी बताया। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच टॉम मूडी ने कहा, "मैं हमेशा केएल राहुल के लिए आलोचना सुनता हूं, मुझे लगता है कि लोग उन्हें जितना श्रेय देते हैं वे उससे बेहतर खिलाड़ी हैं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने क्या शानदार पारी खेली।"

मूडी ने कहा, "जब आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी है जो रन बना रहा है, तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों की भूमिका खेल को प्रभावित करने की होती है, उन्हें 10 गेंद पर 30 रन वाली पारी खेलनी होती है। ऐसी पारी ही आपको अचानक 220 रन तक पहुंचा देती है। एक व्यक्ति पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए।"

मूडी ने कहा, "मेरे हिसाब से वे बीच के ओवरों में रन कम आए, राहुल को भी ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली। इसलिए, उन्होंने भी अपनी लय खो दी।"


मयंक यादव ऐसे कैसे बनेंगे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य

खेल: एशिया कप से भारत के हटने की खबर को BCCI ने बताया अफवाह और ऐसे कैसे भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बनेंगे मयंक

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाइंटस की तरफ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले मयंक यादव को भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाने लगा था। लेकिन, लगातार इंजर्ड रहने की वजह से उनका करियर मुश्किल में पड़ता दिख रहा है।  

 इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाइंटस की तरफ से मयंक यादव ने डेब्यू किया था। मयंक ने अपने पहले ही मैच में तूफानी और सटीक गेंदबाजी से न सिर्फ अपनी टीम एलएसजी को जीत दिलाई और मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि अगले 2 मैचों में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार और सटीकता देख उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाने लगा। लेकिन, अगले मैच से पहले ही मयंक यादव इंजर्ड हो गए और कई मैचों से बाहर रहे। सीजन के आखिर में लौटे लेकिन कुछ गेंद फेंकने के बाद ही उन्हें परेशानी हुई और वे मैदान से बाहर चले गए। फिर पूरे सीजन बाहर रहे। इस सीजन मयंक ने 156.7 की रफ्तार वाली गेंद फेंकी थी।

 आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच भी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मयंक यादव नहीं खेल पाए। वजह इंजरी थी। इंजरी से रिकवर करने के बाद वे लौटे लेकिन महज 2 मैच खेलने के बाद फिर से इंजर्ड हो गए और सीजन से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल 2025 में खेले अपने दोनों मैचों में मयंक बतौर गेंदबाज भी प्रभावी नहीं रहे।

एशिया कप से भारत के हटने की खबर अटकलबाजी है: बीसीसीआई सचिव सैकिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को उस खबर को ‘अटकलबाजी और काल्पनिक’ करार दिया जिसमें दावा किया गया है कि उसने पुरुष एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने का फैसला किया है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘आज सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरों की जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। ये दोनों ही एसीसी प्रतियोगिताएं हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी की आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है।’’

सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारा ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली श्रृंखला पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रृंखलाएं शामिल हैं। एशिया कप या एसीसी की किसी अन्य प्रतियोगिता से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक है।’’

सैकिया ने कहा, ‘‘यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई जब भी एसीसी की किसी प्रतियोगिता पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी।’’


भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर ने सुपर फाइटर सीरीज में घाना के अलोटे को हराया

भारत के फैजान अनवर ने घाना के कपाकपो अलोटे पर 10 दौर के वेल्टरवेट अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।

‘ग्रासरूट मुक्केबाजी और क्राउन मुक्केबाजी’ की मेजबानी में यह ‘सुपर फाइटर सीरीज 3’ का मुख्य आयोजन था। मूल रूप से कोलकाता के अनवर अब दुबई में रहते है। उन्होंने हर दौर में अपना दबदबा कायम करते हुए दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी।

यूक्रेन के डैनिलो होन्चारू ने डब्ल्यूबीए एशिया मिडिल-ईस्ट सुपर लाइटवेट खिताब जीता। उनके प्रतिद्वंद्वी जब दागिस्तान के रुसलान कामिलोव तीसरे दौर में रिटायर हो गए।

महिला वर्ग में हरियाणा की रानी देवी ने बेलारूस की अलेक्सांद्रा सिटनिकोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia