खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान और एलिस पेरी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली एकदिवसीय व टी20 मैचों की सीरीज की तारीखों का ऐलान हो गया है और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली एकदिवसीय व टी20 मैचों की सीरीज की तारीखों का ऐलान हो गया है। एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले दोनों मुल्कों के बीच इस सीरीज का आयोजन 13 जुलाई से होना था। लेकिन श्रीलंकाई कैम्प में लगातार कोरोना केस आने पर सीरीज की तारीखों में बदलाव करने का फैसला लिया गया है श्रीलंकाई टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित आने के बाद मेजबान बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी अपने विस्तारित क्वारंटीन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार तीन एकदिवसीय मैच 13 से 18 जुलाई के बीच खेले जाने थे, इसके बाद तीन टी20 मैच 21 से 25 जुलाई तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने थे। लेकिन अब बीसीसीआई सेक्रेटरी द्वारा पुख्ता जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया जायेगा। साथ ही टी20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाना है।

खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान और एलिस पेरी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

एलिस पेरी ने इंग्लैंड में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। एलिस पेरी ने निजी कारणों से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फोनिक्स टीम का हिस्सा थीं। टीम की एक और दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। ऐसे में एलिस पेरी के भी नहीं खेलने से टीम को बड़ा झटका लगा है। सोफी डिवाइन ने पिछले हफ्ते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था। उनको लेकर ईसीबी ने एक रिलीज में कहा था "सोफी डिवाइन को इंटरनेशनल क्रिकेट की तैयारी करनी है। खासकर आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन फरवरी में न्यूजीलैंड में ही होना है और इसको देखते हुए अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।" सोफी डिवाइन के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बर्मिंघम फोनिक्स में शामिल किया गया। जबकि एलिस पेरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान और एलिस पेरी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

फीफा 2022 विश्व कप से पहले 100 से अधिक संपत्तियां लॉन्च करेगा कतर

कतर फीफा विश्व कप 2022 और लाखों प्रशंसकों की मेजबानी के लिए तैयार है। इश छोटे से देश ने विश्व कप से पहले संपत्तियों के अपने व्यापक पोर्टफोलियो में 105 नए होटल और सर्विस्ड अपार्टमेंट जोड़ने की घोषणा की है। मध्य पूर्व और अरब दुनिया में पहला विश्व कप 21 नवंबर से शुरू होगा और 18 दिसंबर को समाप्त होगा। कतर नेशनल टूरिज्म काउंसिल (क्यूएनटीसी) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नई संपत्तियां आगंतुकों के अनुभव को बढ़ाएंगी। कतर एयरवेज समूह के मुख्य कार्यकारी और कतर राष्ट्रीय पर्यटन परिषद के महासचिव, महामहिम अकबर अल बेकर ने कहा, हम होटल, रिसॉर्ट या चुनने में सक्षम होने के दौरान मेहमानों को कतरी आतिथ्य का सर्वोत्तम आनंद लेने के लिए अपने पर्यटन प्रस्ताव का विस्तार करना जारी रख रहे हैं। सर्विस्ड अपार्टमेंट जो उनके बजट और जरूरतों को समायोजित करता है। ये आगामी गुण हमारी पेशकश में विविधता लाने और आगंतुकों के लिए हमारी अपील को व्यापक बनाने की हमारी रणनीति का हिस्सा हैं। हम कतर नेशनल विजन 2030 के अनुरूप अपने वैश्विक पर्यटन प्रस्ताव का विस्तार करने और यात्रियों को अधिक प्रदान करने की कृपा कर रहे हैं कतर का सबसे अच्छा अनुभव करने के विकल्प।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ओलंपिक अनुभव को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी : नवनीत कौर

भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड नवनीत कौर टोक्यो में अपने पहले ओलंपिक अभियान में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए 79 मैच खेलने वाली इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ओलंपिक में खेलना उनके लिए बचपन का सपना रहा है और वह टोक्यो ओलंपिक में अपने अनुभव को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नवनीत ने कहा, ओलंपिक में खेलना मेरा बचपन का सपना है और मैं इसे अद्भुत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। अनुभव के साथ जिम्मेदारी आती है। मैंने पहले ही भारत के लिए 79 मैच खेले हैं और अब ध्यान सामने से नेतृत्व करने पर है। टीम पसीना बहा रही है यह बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में है और हम टोक्यो में एक यादगार सैर करने जा रहे हैं। फॉरवर्ड ने अपने हॉकी करियर पर शाहाबाद मारकंडा के प्रभाव के बारे में बताया, मैं शाहाबाद मारकंडा से आती हूं। यह हरियाणा का एक छोटा शहर है, लेकिन हॉकी के खेल के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाता है। मेरी टीम की साथी रानी और नवजोत कौर ने भी प्रशिक्षण लिया है, शाहाबाद हॉकी अकादमी में। मुझे याद है जब मैं जर्मनी, 2013 में जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर शाहाबाद वापस आईं तो लोगों ने पूरे दिल से हमारा स्वागत किया। शाहाबाद में एक भव्य जुलूस था, लोग नाच रहे थे और जश्न मना रहे हैं जैसे कि वे जीत गए हों।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोपा अमेरिका : ब्राजील और अर्जेंटीना में होगा खिताबी मुकाबला

दक्षिण अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका का फाइनल रविवार को इस महाद्ीप ही नहीं बल्कि विश्व फुटबाल की जो महाशक्तियों-ब्राजील और अर्जेटीना के बीच खेला जाएगा। अर्जेंटीना 1993 के कोपा अमेरिका के बाद से अपना पहला बड़ा खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगा। हालांकि उस समय से, ब्राजील पांच बार कोपा अमेरिका चैंपियन रह चुका है और दो बार विश्व कप भी जीत चुका है। इस महामुकाबले के बीच एक और महामुकाबला होगा और महामुकाबला विश्व फुटबाल के दो सबसे चमकते सितारे-अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार के बीच होगा। ब्राजीली दिग्गज नेमार अब तक इस टूर्नामेंट में दो बार स्कोर करके और फ्री-रोमिंग मिडफील्ड भूमिका में तीन सहायता प्रदान करके अपने कोच, साथियों और फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के लिए और भी अधिक विनाशकारी रहे हैं। उनके नाम अब तक इस आयोजन में चार गोल और पांच एसिस्ट हैं। यह मैच अर्जेंटीना को 2019 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में ब्राजील से 2-0 से हार का प्रायश्चित करने का मौका देगा। इधर, दूसरे हाफ में लुइस डियाज द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से कोलंबिया ने पेरू को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। 82वें मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं और मैच पेनाल्टी शूटआउट की ओर जाता दिख रहा था लेकिन 94वें मिनट में गोल कर डियाज ने कोलंबिया को जीत दिला दी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia