खेलः BCCI ने लखनऊ के बॉलर दिग्वेश पर लगाया जुर्माना और सैमसन को मिली हरी झंडी, राजस्थान की कप्तानी के लिए तैयार

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक का फाइन लगाया है। संजू सैमसन को आईपीएल के लिए एनसीए से मंजूरी मिल गई है और वह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के लिए तैयार हैं।

BCCI ने लखनऊ के बॉलर दिग्वेश पर लगाया जुर्माना और सैमसन को मिली हरी झंडी, राजस्थान की कप्तानी के लिए तैयार
BCCI ने लखनऊ के बॉलर दिग्वेश पर लगाया जुर्माना और सैमसन को मिली हरी झंडी, राजस्थान की कप्तानी के लिए तैयार
user

नवजीवन डेस्क

BCCI ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश पर जुर्माना लगाया

लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है जिन्होंने आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद ‘पत्र लिखने की मुद्रा में ’ जश्न मनाया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राठी को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इकाना स्टेडियम पर हुए मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिये दंडियत किया। पंजाब ने वह मैच आठ विकेट से जीता।

आईपीएल मीडिया सूचना में कहा गया, ‘‘दिग्वेश सिंह को धारा 2.5 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। उन्होंने मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’ यह विवादित जश्न उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश को आउट करने के बाद मनाया था।

प्रियांश जब पवेलियन लौट रहे थे तब दिल्ली टी20 लीग के उनके साथी खिलाड़ी दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया। अंपायरों ने इस पर उनसे बात की। इसकी तुलना वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स से भी की गई जो विरोधी बल्लेबाज को आउट करने पर ‘नोटबुक’ जश्न मनाया करते थे। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री करते हुए दिग्वेश की इस हरकत की आलोचना की थी।

सैमसन को मिली हरी झंडी, राजस्थान की कप्तानी के लिए तैयार

संजू सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है और वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 श्रृंखला के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

वह राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे तथा रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था। राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है। वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।’’ राजस्थान रॉयल्स को पहले तीन मैच में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था।


चक्रवर्ती टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसके, पंड्या ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर

भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि हार्दिक पंड्या बुधवार को जारी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। चक्रवर्ती 706 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के जेकब डफी (723) और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707) से पीछे हैं। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (674) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) क्रमशः सातवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य दो भारतीय गेंदबाज हैं। अक्षर पटेल 13वें स्थान पर हैं।

भारत के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष पर हैं जबकि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं। दो अन्य भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। पंड्या 252 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का नंबर आता है।

मैं कप्तान था, अब नहीं हूं, लेकिन मानसिकता वही है: रोहित शर्मा

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा ने बताया कि मुंबई इंडियंस के सेटअप में पिछले कुछ सालों में उनकी भूमिका कैसे विकसित हुई है, नई भूमिकाओं को अपनाने से लेकर टीम को गौरव दिलाने तक। उन्होंने कहा कि उनके शुरू करने के बाद से बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए मैच और ट्रॉफी जीतने का उनका जुनून और इच्छा कभी नहीं बदली है। रोहित ने 2020 के बाद से आईपीएल में अपनी सबसे खराब शुरुआत की है। वह मौजूदा आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अभियान के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए। वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में फिर से विफल रहे, जिसे एमआई ने शनिवार को 36 रनों से गंवा दिया, केवल 8 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 13 रन बनाए, जहां वह इम्पैक्ट सब के रूप में आए थे। "

रोहित ने कहा कि जब से मैंने शुरुआत की है, चीजें स्पष्ट रूप से बदल गई हैं। मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करता था, अब, मैं पारी की शुरुआत करता हूं। मैं कप्तान था; अब, मैं नहीं हूं। हमारे चैंपियनशिप जीतने वाले सीजन के मेरे कुछ साथी अब कोचिंग की भूमिका में हैं। इसलिए, भूमिकाएं बदल गई हैं, बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन मानसिकता वही है।'' रोहित ने जियोहॉटस्टार के विशेष फीचर 'रोहित शर्मा के साथ चर्चा' पर कहा, "मैं इस टीम के लिए जो करना चाहता हूं, वह नहीं बदला है और वह है वहां जाकर मैच और ट्रॉफी जीतना। मुंबई इंडियंस इसी के लिए जानी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में, हमने ट्रॉफी जीती हैं और उन परिस्थितियों से खेल को बदला है, जिन पर किसी को विश्वास नहीं था। यही एमआई और मुंबई की खासियत है।''

रोहित, जो अपने नाम पांच खिताब के साथ अब तक के सबसे सफल आईपीएल कप्तान हैं, ने आगे इस सीजन में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए नए खिलाड़ियों के बारे में बात की और कहा, "ट्रेंट बोल्ट जैसे लोग, जो पहले भी यहां आ चुके हैं, बहुत अनुभव लेकर आए हैं और एमआई की संस्कृति को समझते हैं। फिर हमारे पास न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर हैं, जो अनुभव और क्लास दोनों ही लाते हैं। विल जैक्स और रीस टॉपली जैसे खिलाड़ी विविधता लाते हैं, जबकि रयान रिकेल्टन एक रोमांचक युवा खिलाड़ी हैं।" उन्होंने कहा, "इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी टीम में कुछ अलग जोड़ता है, और जब आप उन्हें एक सामूहिक इकाई के रूप में साथ लाते हैं, तो इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है। हमारे पास कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिनमें बहुत संभावनाएं हैं, और मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मेरा तत्काल लक्ष्य टाटा आईपीएल ट्रॉफी जीतना और मुंबई इंडियंस को गौरव वापस दिलाना है।"


ऐसा लगा जैसे पंजाब अपना क्यूरेटर लेकर आई थी: जहीर

अपने क्यूरेटर द्वारा तैयार की गई पिच से एक बार फिर घरेलू टीम संतुष्ट नहीं है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हाथों 22 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटॉर जहीर खान ने कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे विपक्षी टीम अपना क्यूरेटर लखनऊ लेकर आई थी। इस हार के साथ घर पर एलएसजी का जीत हार का अनुपात 1 के नीचे चला गया। यह भी विडंबना है कि आईपीएल में इस समय खेल रही टीमों में सिर्फ उनकी विपक्षी टीम पंजाब किंग्स का ही घर पर जीत हार का अनुपात 1 से कम था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहीर ने कहा, "यह निराशाजनक है कि आईपीएल में टीम होम एडवांटेज का फायदा उठाने की ओर देखती हैं लेकिन इस दृष्टि से सोचने पर ऐसा लगा नहीं कि क्यूरेटर ने ऐसा सोचा कि यह एक होम गेम है। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे इस मैच के लिए पंजाब अपना क्यूरेटर लेकर आई थी। जहीर ने कहा, ''एक टीम के तौर पर हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और घरेलू चरण में बचे छह मैचों में हम यहां अधिक से अधिक प्रभावी प्रदर्शन करने की ओर देख रहे हैं। एक टीम के तौर पर हम अलग तरह की सोच रखते हैं, हमारे अंदर लड़ने का जज्बा है और भूख है।"

तेज गेंदबाजों की चोट की मार झेल रही एलएसजी को एक ऐसी पिच की ज़रूरत थी जो स्पिन को मदद पहुंचाए। एलएसजी ने इस मैच में सिर्फ दो तेज गेंदबाज खिलाए थे, जिसमें शार्दुल ठाकुर को अंतिम समय में जोड़ा गया था। शामर जोसेफ के रूप में उनके दल में सिर्फ एक विदेशी तेज गेंदबाज है। अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को यानसन की तिकड़ी के साथ मार्कस स्टॉयनिस के दो उपयोगी ओवरों की बदौलत पीबीकेएस एलएसजी पर हावी रहा और उन्होंने 13 ओवर में 112 रन देकर कुल पांच विकेट चटकाए।

जहीर ने पिच के गलत आकलन का हवाला देते हुए घरेलू टीम के लिए अनुकूल परिस्थितियां मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने कहा, "हम यही कह रहे हैं, हम उसी रणनीति के साथ खेलने जाएंगे जैसी जानकारी हमें क्यूरेटर से मिलेगी। हम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर रहे। हमने पिछले सीजन भी देखा था कि यहां पर बल्लेबाजों ने भी संघर्ष किया था। यह सब क्रिकेट में होता है लेकिन होम टीम को फायदा मिलना चाहिए। हर किसी के योगदान की जरूरत है लेकिन हम मैच जीतने के अन्य तरीके ढूंढेंगे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia