खेल: BCCI ने टीम इंडिया के टाइटल प्रायोजक के लिए बोलिया आमंत्रित की और इस पाक क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा!

भारतीय टीम नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में बिना मुख्य प्रायोजक के खेलेगी। पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के टाइटल प्रायोजन के लिये बोलिया आमंत्रित की

फैंटेसी स्पोर्ट्स की दिग्गज कंपनी ड्रीम 11 के हाथ खींचने के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की जिसमें वास्तविक धन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाली कंपनियों पर रोक लगाई गई है क्योंकि सरकार ने ऐसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

भारतीय टीम नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में बिना मुख्य प्रायोजक के खेलेगी क्योंकि बोर्ड ने बोली जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की है।

ड्रीम 11 ने हाल ही में 'ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के प्रचार और विनियमन' के कारण अपने वास्तविक धन वाले गेम बंद कर दिए हैं । अधिनियम में कहा गया है कि ‘‘कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं की पेशकश, सहायता, उकसाना, प्रेरित, लिप्त या संलग्न नहीं होगा और न ही किसी ऐसे विज्ञापन में शामिल होगा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी व्यक्ति को कोई भी ऑनलाइन मनी गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हो ।’’

ड्रीम 11 और माय 11 सर्कल के साथ बीसीसीआई का भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के लिये 1000 करोड़ रूपये के करीब टाइटल प्रायोजन करार था ।

पाकिस्तान के क्रिकेटर आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

फैसलाबाद के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2021 और 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप और 2019 में इंग्लैंड में पुरुष वनडे विश्व कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने पाकिस्तान की जर्सी पहनने को अपने पेशेवर करियर का ‘सबसे गौरवपूर्ण अध्याय’ करार दिया।

 आसिफ ने हालांकि कहा कि वह घरेलू और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 959 रन बनाए।

अली 2018 में वनडे एशिया कप और 2022 में टी20 एशिया कप की टीम में शामिल थे। उन्होंने 2023 में हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों (टी20 प्रारूप) में भी भाग लिया।


आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत को सुपर 4 में कोरिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की जरूरत

पूल चरण में अपराजेय रहने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप सुपर 4 चरण के मुकाबले में बुधवार को पांच बार की चैम्पियन और पिछली विजेता कोरिया के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा ।

भारतीय टीम पूल ए में सारे मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंची है । उसने चीन को 4 . 3 से, जापान को 3 . 2 और कजाखस्तान को 15 . 0 से हराया ।

जीत के बावजूद भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है । चीन और जापान के खिलाफ औसत प्रदर्शन के बाद उसने टूर्नामेंट में दूसरी ही बार खेल रही कजाखस्तान टीम पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की । दूसरी ओर कोरियाई टीम भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है । वह पूल बी में मलेशिया के बाद दूसरे स्थान पर रही और मलेशिया ने उसे 4 . 1 से हरा दिया था ।

तेज गर्मी और भारी उमस के बीच टीमें संघर्ष करती नजर आई लेकिन सुपर 4 के मैच शाम को होंगे जिससे प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है ।

भारतीय टीम ने सोमवार को हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाया चाहे गोलकीपिंग हो, डिफेंस , मिडफील्ड या आक्रमण । फॉरवर्ड पंक्ति का प्रदर्शन तारीफ के काबिल रहा जिसमें अभिषेक ने चार गोल दागे । सुखजीत सिंह ने भी हैट्रिक लगाई और फ्लैंक से उनकी ड्रिबलिंग और ‘डी’ के भीतर शांतचित्त रवैया जबर्दस्त था ।

कमिंस भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर

आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हो गए।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली एशेज श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए उनके रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया एक अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टी20 मैच खेलेगा। उसके बाद वह भारत के खिलाफ तीन वनडे (19-25 अक्टूबर) और पांच टी20 मैच (29 अक्टूबर से आठ नवंबर) खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘‘कमिंस को भारत (और न्यूजीलैंड) के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा और वह इस बीच रिहैबिलिटेशन पर रहेंगे।’’


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों की घरेलू सीरीज गंवाने के बाद जिम्बाब्वे का अगला लक्ष्य तीन टी20 सीरीज में मेहमान टीम को पटखनी देना है। टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीनियर खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स की टीम में वापसी हुई है। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को टेस्ट और वनडे के बाद टी20 टीम में भी मौका दिया है। टेलर के आने से टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। टेलर ने अपना आखिरी टी20 अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

सीन विलियम्स को भी टी20 टीम में जगह दी गई है। विलियम्स ने अपना आखिरी टी20 मई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

टेलर और विलियम्स के अलावा तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी की टीम में वापसी हुई है। टीम की कमान सिकंदर रजा के हाथ में है।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia